विजय माल्या ट्वीट कर गिड़गिड़ाया मेरा पूरा कर्ज वापस ले सरकार, आर्थिक पैकेज के लिए दी बधाई

माल्या ने गुरुवार को एक बार फिर सरकार से अपने कर्ज की 100 प्रतिशत राशि चुकाने के प्रस्ताव को स्वीकार करने और उसके खिलाफ मामला बंद करने को कहा है। 

Avatar Written by: May 14, 2020 11:43 am

नई दिल्ली। भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने कोरोना महासंकट के दौरान 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज पर भारत सरकार को बधाई दी। साथ ही माल्या ने गुरुवार को एक बार फिर सरकार से अपने कर्ज की 100 प्रतिशत राशि चुकाने के प्रस्ताव को स्वीकार करने और उसके खिलाफ मामला बंद करने को कहा है।

liquor baron Vijay Mallya

विजय माल्या ने ट्वीट कर लिखा, “मैं सरकार को कोरोना वायरस संकट के बीच राहत पैकेज की बधाई देता हूं। वे जितना पैसा छापना चाहें छाप सकते हैं, लेकिन उन्हें मेरे जैसे एक छोटे सहयोगकर्ता को इग्नोर नहीं करना चाहिए, जो स्टेट बैंक का सारा पैसा वापस लौटाना चाहता है।”

विजय माल्या पहले भी कई बार ऐसे ट्वीट कर चुका है, जिसमें उसने बैंक से लिया हुआ सारा बकाया पैसा चुकाने की बात कही है। बता दें कि शराब कारोबारी विजय माल्या पर करीब 9,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। माल्या को भारत में भगोड़ा भी घोषित किया जा चुका है। वह काफी समय में लंदन में है। इस महीने की शुरुआत में माल्या ने यूके के सुप्रीम कोर्ट में भारत में प्रत्यर्पण के आदेश के खिलाफ अपील दायर की थी।

vijay mallya

इससे पहले लंदन आई कोर्ट में उसकी याचिका खारिज हो गई थी। गौरतलब है कि लंदन की एक अदालत ने लोन न चुकाने और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में माल्या को भारत प्रत्यर्पित करने का आदेश सुनाया था।