PM Modi & Biden virtual meeting: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच PM मोदी और बाइडन की होगी वर्चुअल बैठक, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

PM Modi and joe biden virtual meeting: ध्यान रहे कि प्रारंभ से ही अमेरिका रूस-युक्रेन युद्ध को लेकर रूस की आलोचना करते हुए आ रहा है, लेकिन भारत इस मसले पर तटस्थ नजर आ रहा है, मगर बीते दिनों बूचा नरसंहार को लेकर विदेश मंत्री जयशंकर प्रसाद ने रूस की आलोचना करने से गुरेज नहीं किया था।

सचिन कुमार Written by: April 10, 2022 7:56 pm
pm modi

नई दिल्ली। एक तरफ जहां  विगत एक माह से अधिक समय से रूस और यूक्रेन के बीच शुरू हुआ युद्ध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ खबर है कि वैश्विक मंच पर जारी उथल पुथल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच कल यानी की 11 अप्रैल को वर्चुअल बैठक होने जा रही है। इस बैठक में दोनों ही शीर्ष नेताओ के बीच कई वैश्विक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हो सकती है। माना जा रहा है कि रूस-यूक्रेन युद्ध से लेकर पाकिस्तान में जारी  राजनीतिक संकट सहित रूस को लेकर भारत के रुख पर दोनों ही देशों के शीर्ष नेताओं के बीच कल चर्चा होती दिखेगी।

ध्यान रहे कि प्रारंभ से ही अमेरिका रूस-युक्रेन युद्ध को लेकर रूस की आलोचना करते हुए आ रहा है, लेकिन भारत इस मसले पर तटस्थ नजर आ रहा है, मगर बीते दिनों बूचा नरसंहार को लेकर विदेश मंत्री जयशंकर प्रसाद ने रूस की आलोचना करने से गुरेज नहीं किया था। साथ ही उन्होंने रूस को हिदायत दी थी कि जल्द से जल्द इस युद्ध पर विराम लगाई जाए, ताकि हालातों को गंभीरजदा होने से रोका जा सकें। उधर, इस वर्चुअल बैठक में दोनों के देशों के विदेश मंत्रियों के अलावा रक्षा मंत्रियों के शामिल होने की भी खबर है।