newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi: अबु धाबी पहुंचे PM मोदी, खुद UAE के राष्ट्रपति ने प्रोटोकॉल तोड़कर लगाया गले

PM Modi: वहीं जी-7 सम्मेलन में भाग लेने के बाद पीएम मोदी आज यानी 28 जून को संयुक्त अरब अमीरात (UAE ) की राजधानी अबू धाबी पहुंचे। एयरपोर्ट पहुंचते ही उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। खास बात ये है कि यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान खुद एयरपोर्ट पीएम मोदी का स्वागत करने पहुंचे।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जर्मनी में आयोजित जी-7 समिट में भाग लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां  अमेरिका, ब्रिटेन,जापान, फ्रांस समेत कई राष्ट्र प्रमुखों के साथ वार्तलाप भी की। वहीं जी-7 शिखर सम्मलेन से उनके कई वीडियो और तस्वीरें भी सामने आई थी। जो कि सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरने लगी। इसके साथ ही इन वीडियो और तस्वीरें देखकर भारत के बढ़ते कद का अंदाज लगाया जा सकता है। जबसे पीएम मोदी ने सत्ता संभाली है तबसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का मान लगातार बढ़ा है। जी-7 शिखर सम्मेलन से पीएम मोदी का वीडियो सामने आया था। जिसमें भारत के प्रधानमंत्री से मिलने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) बेताब नजर आते है। जो बाइडन बाकी देशों के नेताओं को छोड़ आगे बढ़ते है और पीएम मोदी की पीठ पर थपकी मारते है फिर उनसे हाथ मिलते है।

वहीं जी-7 सम्मेलन में भाग लेने के बाद पीएम मोदी आज यानी 28 जून को संयुक्त अरब अमीरात (UAE ) की राजधानी अबू धाबी पहुंचे। एयरपोर्ट पहुंचते ही उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। खास बात ये है कि यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान खुद एयरपोर्ट पीएम मोदी का स्वागत करने पहुंचे। शेख मोहम्मद ने एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से अभिवादन किया। इसके साथ ही पीएम मोदी को गले लगाने के लिए दुनिया के सबसे अमीर राष्ट्रपति ने प्रोटोकॉल तोड़ दिया।

इन सबको देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि सभी मुल्क भारत को अलग नजरिए से देख रहे है। साथ ही भारत के मधुर संबंध बनाए रखने के लिए हर प्रयास कर रहे है। आपको बता दें कि यूएई में प्रधानमंत्री मोदी, शेख खलीफा के निधन पर अपनी व्यक्तिगत संवेदना व्यक्त करेंगे, जिनका लंबी बीमारी के बाद में 13 मई को देहांत  हो गया था।