newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

West Bengal: रैली में मंच से एक साथ तीनों विपक्षी दलों पर PM मोदी का निशाना, कांग्रेस, वामपंथी और TMC वाले हो जाएंगे चित्त…

West Bengal Election 2021: पीएम मोदी ने आगे ममता बनर्जी की पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि वामपंथियों के विरुद्ध ममता दीदी ने पोरिवर्तन का नारा दिया था। पश्चिम बंगाल से मां, माटी, मानुष के लिए काम करने का वादा किया था। पिछले 10 साल से यहां TMC की सरकार है, क्या सामान्य बंगाली परिवार के जीवन में वो परिवर्तन आया जिसकी उसे अपेक्षा थी?

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड मैदान में रैली के दौरान ममता बनर्जी सरकार पर करारा हमला बोला। उन्होंने ममता बनर्जी और उनके काडर पर बंगाल को अपमानित करने और विश्वास तोड़ने का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिगेड मैदान में जुटी भीड़ को लेकर कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में इतना बड़ा विशाल जनसमूह कभी नहीं देखा। प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल की जनता को संबोधित करते हुए कहा, “बंगाल ने परिवर्तन के लिए ही ममता दीदी पर भरोसा किया था। लेकिन दीदी और उनके काडर ने ये भरोसा तोड़ दिया। इन लोगों ने बंगाल का विश्वास तोड़ा। इन लोगों ने बंगाल को अपमानित किया। यहां की बहन-बेटियों पर अत्याचार किया।”

PM Narendra Modi

पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए लेफ्ट-कांग्रेस के गठबंधन पर भी निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि अपने 3 दशक के कार्यकाल में जिस हाथ को काला मानते थे आज उसे कैसे गोरा मान लिया। जिस हाथ को तोड़ने की बात लेफ्ट करता था आज उसी का आशीर्वाद ले लिया। इस बार के विधानसभा चुनाव में एक तरफ TMC है, लेफ्ट-कांग्रेस है, उनका बंगाल विरोधी रवैया है, और दूसरी तरफ खुद बंगाल की जनता कमर कसकर खड़ी हो गई है।

पीएम मोदी ने कहा आजादी के नारे पर कांग्रेस सत्ता में आई थी। आजादी के बाद कुछ समय काम हुआ, लेकिन फिर बंगाल पर वोटबैंक की राजनीति हावी होती चली गई। इस राजनीति को वामपंथियों ने और बढ़ाया और नारा दिया- “कांग्रेसेर कालो हाथ, भेंगे दाओ, गुड़िये दाओ!” ऐसे ही नारों के दम पर वामपंथी सत्ता में आए, लगभग तीन दशक तक सत्ता संभाली। आज उस काले हाथ का क्या हुआ? जिस हाथ को वामपंथी काला समझते थे, वो आज सफेद कैसे हो गया? जिस हाथ को तोड़ने की बात करते थे, आज उसी का आशीर्वाद लेकर वो चल रहे हैं।

पीएम मोदी ने आगे ममता बनर्जी की पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि वामपंथियों के विरुद्ध ममता दीदी ने पोरिवर्तन का नारा दिया था। पश्चिम बंगाल से मां, माटी, मानुष के लिए काम करने का वादा किया था। पिछले 10 साल से यहां TMC की सरकार है, क्या सामान्य बंगाली परिवार के जीवन में वो परिवर्तन आया जिसकी उसे अपेक्षा थी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि अगले 5 सालों का विकास बंगाल के आने वाले 25 सालों के विकास का आधार बनेगा। 25 साल बाद देश जब आजादी के 100 साल मनाएगा तो बंगाल फिर से पूरे देश को एक बार फिर आगे ले जाने वाला बंगाल बन जाएगा। केंद्र की हमारी सरकार ने कोलकाता की धरोहरों को संवारने के लिए अनेक प्रयास किए हैं, जब कोलकाता में विकास का डबल इंजन लग जाएगा तो वो रोड़े भी खत्म हो जाएंगे जो अभी कदम-कदम पर हमें अनुभव होते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की हमारी सरकार ने कोलकाता की धरोहरों को संवारने के लिए अनेक प्रयास किए हैं, जब कोलकाता में विकास का डबल इंजन लग जाएगा तो वो रोड़े भी खत्म हो जाएंगे जो अभी कदम-कदम पर हमें अनुभव होते हैं।