newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करते हुए पीएम ने विपक्ष पर बोला जोरदार हमला, कहा ‘मुफ्त की रेवड़ी बांटकर…’

PM Modi: पीएम मोदी ने कहा, “आजकल हमारे देश में मुफ्त की रेवड़ी बांटकर वोट बटोरने का कल्चर लाने की कोशिश हो रही है। ये रेवड़ी कल्चर देश के विकास के लिए बहुत घातक है। इस रेवड़ी कल्चर से देश के लोगों को बहुत सावधान रहना है।

नई दिल्ली। वैसे जब कभी-भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मौका मिलता है, तो वो उन सभी विपक्षी दलों की क्लास लगाने से पीछे नहीं हटते हैं, जो उन्हें हर मसले पर कभी संसद में तो कभी संसद के बाहर में ज्ञान दिए फिरते हैं। अगर आपने कभी गौर किया हो, तो वो एकदम से कभी प्रधानमंत्री अपने किसी कट्टर विरोधी को करारा जवाब नहीं देते हैं। सही वक्त का इंतजार करते है, और जब वो वक्त आ जाता है, तो विपक्षी दलों की ऐसी क्लास लगाते हैं, खुद व खुद उनका मुंह बंद हो जाता है। आज इसी कड़ी में आज बुंदेलखंड एक्स्प्रेसवे के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर, खासकर मुफ्त की घोषणा करने वाले राजनीतिक दलों पर करारा हमला बोला। प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे रेबड़ी कल्चर पर लगाम लगाना बहुत जरुरी है, क्योंकि यह आगे चलकर बहुत ही घातक सिद्ध हो सकता है। साथ ही उन्होंने युवकों से अपील भी कि वो आगे आए और इसपर लगाम लगाने में अपनी भूमिका निभाए।

पीएम मोदी आज करेंगे बुंलेदखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन

पीएम मोदी ने कहा, “आजकल हमारे देश में मुफ्त की रेवड़ी बांटकर वोट बटोरने का कल्चर लाने की कोशिश हो रही है। ये रेवड़ी कल्चर देश के विकास के लिए बहुत घातक है। इस रेवड़ी कल्चर से देश के लोगों को बहुत सावधान रहना है।“ पीएम ने कहा कि रेवड़ी कल्चर वाले कभी नए एक्सप्रेसवे नहीं बनाएंगे, नए एयरपोर्ट या डिफेंस कॉरिडोर का निर्माण नहीं करवाएंगे।

रेवड़ी कल्चर वालों को लगता है कि जनता जनार्दन को वो मुफ्त की रेवड़ी बांटकर खरीद लेंगे। हमें मिलकर उनकी इस सोच को हराना है, रेवड़ी कल्चर को देश की राजनीति से हटाना है। ‘रेबड़ी कल्चर हमारी सरकार का हिस्सा नहीं’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार मुफ्त की रेवड़ी बांटने में कोई दिलचस्पी नहीं रखती है, बल्कि कड़ी मेहनत से देश के भविष्य को बेहतर बनाने में जुटी है।