newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

West Bengal: PM-Kisan योजना लागू न होने पर पीएम मोदी ने ममता को सुनाई जमकर खरी खोटी

PM Attacks Mamata Banerjee: एक तरफ जहां देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) की सीमाओं पर किसानों के कुछ संगठनों से जुड़े किसान केंद्र सरकार द्वारा लागू नये कृषि कानूनों के विरोध में एक महीने से आंदोलन कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को अन्नदाताओं को बड़ा तोहफा दिया है।

नई दिल्ली। एक तरफ जहां देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) की सीमाओं पर किसानों के कुछ संगठनों से जुड़े किसान केंद्र सरकार द्वारा लागू नये कृषि कानूनों के विरोध में एक महीने से आंदोलन कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को अन्नदाताओं को बड़ा तोहफा दिया है। पीएम मोदी ने आज पीएम किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत वित्तीय लाभ की अगली किस्त जारी कर दी है। प्रधानमंत्री ने 9 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों के खातों में 18 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित किया है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 6 राज्यों के करोड़ों किसानों के साथ संवाद किया। पीएम मोदी ने कहा कि आज देश के 9 करोड़ से ज्यादा किसान परिवारों के बैंक खाते में सीधे, एक क्लिक पर 18 हजार करोड़ रुपए जमा हुए हैं। जब से ये योजना शुरू हुई है, तब से 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा किसानों के खाते में पहुंच चुके हैं।

PM Narendra Modi

वहीं इस दौरान पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी की सरकार पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे आज इस बात का अफसोस है कि मेरे पश्चिम बंगाल के 70 लाख से अधिक किसान भाई-बहनों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। क्योंकि बंगाल की सरकार अपने राजनीतिक कारणों से वहां के किसानो को भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली इस सहायता को मंजूरी नहीं दे रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि आप ममता जी के 15 साल पुराने भाषण सुनेंगे तो पता चलेगा कि इस विचारधारा ने बंगाल को कितना बर्बाद कर दिया था। जो लोग 30-30 साल तक बंगाल में राज करते थे, एक ऐसी राजनीतिक विचारधारा को लेकर उन्होंने बंगाल को कहां से कहां लाकर खड़ा कर दिया है, ये सारा देश जानता है।

PM Narendra Modi

पीएम मोदी ने कहा कि स्वार्थ की राजनीति करने वालों को जनता बहुत बारीकी से देख रही है। जो दल पश्चिम बंगाल में किसानों के अहित पर कुछ नहीं बोलते वो दल यहां किसान के नाम पर दिल्ली के नागरिकों को परेशान करने में लगे हुए हैं, देश की अर्थनीति को बर्बाद करने में लगे हुए हैं।