West Bengal Election: नंदीग्राम से ममता के चुनाव लड़ने पर PM मोदी का तंज, ‘दीदी आपकी स्कूटी नंदीग्राम में ही गिरेगी’

West Bengal Election 2021: पीएम मोदी ने कहा- दीदी की स्कूटी भवानीपुर की बजाय नंदीग्राम की तरफ मुड़ गई। बंगाल ने परिवर्तन के लिए ममता दीदी पर भरोसा किया था। लेकिन दीदी ने ये भरोसा तोड़ दिया। इन लोगों ने बंगाल का विश्वास तोड़ा। इन लोगों ने बंगाल को अपमानित किया। यहां की बहन-बेटियों पर अत्याचार किया लेकिन ये लोग बंगाल की उम्मीद कभी नहीं तोड़ पाए।

Avatar Written by: March 7, 2021 4:00 pm

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)ने रविवार को कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड मैदान में रैली के दौरान ममता बनर्जी सरकार पर करारा हमला बोला। उन्होंने ममता बनर्जी और उनके काडर पर बंगाल को अपमानित करने और विश्वास तोड़ने का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिगेड मैदान में जुटी भीड़ को लेकर कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में इतना बड़ा विशाल जनसमूह कभी नहीं देखा। प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल की जनता को संबोधित करते हुए कहा, “बंगाल ने परिवर्तन के लिए ही ममता दीदी पर भरोसा किया था। लेकिन दीदी और उनके काडर ने ये भरोसा तोड़ दिया। इन लोगों ने बंगाल का विश्वास तोड़ा। इन लोगों ने बंगाल को अपमानित किया। यहां की बहन-बेटियों पर अत्याचार किया।”

PM Modi in Bengal

पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि बंगाल ने आपको दीदी के रूप में चुना था लेकिन आपने खुद को एक ही भतीजे की बुआ तक सीमित क्यों कर लिया। आप अपने भतीजे का लालच पूरा करने में क्यों लग गई। आप भी भाई-भतीजावाद के उन कांग्रेसी संस्कारों को नहीं छोड़ पाईं, जिनके खिलाफ आपने बगावत की थी। पीएम मोदी ने कहा- दीदी की स्कूटी भवानीपुर की बजाय नंदीग्राम की तरफ मुड़ गई। बंगाल ने परिवर्तन के लिए ममता दीदी पर भरोसा किया था। लेकिन दीदी ने ये भरोसा तोड़ दिया। इन लोगों ने बंगाल का विश्वास तोड़ा। इन लोगों ने बंगाल को अपमानित किया। यहां की बहन-बेटियों पर अत्याचार किया लेकिन ये लोग बंगाल की उम्मीद कभी नहीं तोड़ पाए।

पीएम मोदी ने ममता बनर्जी को लेकर कहा कि जब आपकी स्कूटी भवानीपुर जाने की बजाय नंदीग्राम की तरफ मुड़ गई। दीदी, हम तो हर किसी का भला चाहते हैं, हम नहीं चाहते किसी को चोट आए। लेकिन जब स्कूटी ने नंदीग्राम में ही गिरना तय किया, तो हम क्या करें। पीएम मोदी ने आगे कहा कि दीदी, आप बंगाल की ही नहीं आप तो भारत की बेटी हैं! कुछ दिन पहले जब आपने स्कूटी संभाली, तो सभी प्रार्थना कर रहे थे कि आप सकुशल रहें! अच्छा हुआ आप गिरी नहीं, नहीं तो जिस राज्य में वो स्कूटी बनी है, उस राज्य को ही अपना दुश्मन बना लेतीं।

PM Narendra Modi in Bengal

प्रधानमंत्री मोदी ने ममता बनर्जी से सवाल करते हुए कहा, “बंगाल के लाखों भतीजे-भतीजियों की आशाओं के बजाय आप अपने भतीजे का लालच पूरा करने में क्यों लग गईं? आप भी भाई-भतीजावाद के उन कांग्रेसी संस्कारों को छोड़ नहीं पाईं, जिनके खिलाफ आपने बगावत की थी।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “वामपंथियों के विरुद्ध ममता दीदी ने पोरिबॉर्तन का नारा दिया था। पश्चिम बंगाल से मां, माटी, मानुष के लिए काम करने का वादा किया था। पिछले 10 साल से यहां टीएमसी की सरकार है, क्या सामान्य बंगाली परिवार के जीवन में वो परिवर्तन आया जिसकी उसे अपेक्षा थी?”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज बंगाल में मां, माटी, मानुष की क्या स्थिति है, ये आप भलीभांति जानते हैं। मां पर गली-गली में हमले होते हैं, घर में घुसकर हमले होते हैं। अभी हाल में जो अस्सी साल की बूढ़ी मां के साथ हुआ है, जो निर्ममता दिखाई गई है, उसने इन लोगों का क्रूर चेहरा, पूरे भारत को दिखा दिया है। माटी की बात करने वालों ने बंगाल का कण-कण, तिनका-तिनका, बिचौलियों, कालाबाजारी करने वालों और सिंडिकेट के हवाले कर दिया।”