कोकराझार में पीएम मोदी ने फिर किया राहुल के डंडे वाले बयान का जिक्र, इस बार ऐसे दिया जवाब

पीएम मोदी ने जनसभा की शुरुआत स्थानीय भाषा के साथ की। इसके बाद उन्होंने राहुल गांधी के डंडे मारने वाले बयान का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर तंज कसा। पीएम मोदी ने कहा कि विरोधी डंडा मारने की बात करते हैं, लेकिन मुझे भारत की मांओं का आशीर्वाद मिला हुआ है।

Avatar Written by: February 7, 2020 1:25 pm
PM Narendra Modi

नई दिल्ली। असम के कोकराझार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जनसभा को संबोधित किया हैं। पीएम मोदी ने जनसभा की शुरुआत स्थानीय भाषा के साथ की। इसके बाद उन्होंने राहुल गांधी के डंडे मारने वाले बयान का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर तंज कसा। पीएम मोदी ने कहा कि विरोधी डंडा मारने की बात करते हैं, लेकिन मुझे भारत की मांओं का आशीर्वाद मिला हुआ है।

PM Narendra Modi

पीएम मोदी ने कहा कि आज जब बोडो क्षेत्र में, नई उम्मीदों, नए सपनों, नए हौसले का संचार हुआ है, तो आप सभी की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। मुझे पूरा विश्वास है कि ‘बोडो टेरीटोरियल कॉउंसिल’ अब यहां के हर समाज को साथ लेकर, विकास का एक नया मॉडल विकसित करेगी।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि अकॉर्ड के तहत BTAD में आने वाले क्षेत्र की सीमा तय करने के लिए कमीशन भी बनाया जाएगा। इस क्षेत्र को 1500 करोड़ रुपये का स्पेशल डेवलपमेंट पैकेज मिलेगा, जिसका बहुत बड़ा लाभ कोकराझार, चिरांग, बक्सा और उदालगुड़ि जैसे जिलों को मिलेगा। अब सरकार का प्रयास है कि असम अकॉर्ड की धारा-6 को भी जल्द से जल्द लागू किया जाए। मैं असम के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि इस मामले से जुड़ी कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद केंद्र सरकार और त्वरित गति से कार्रवाई करेगी।

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गांधी जी कहते थे कि अहिंसा के मार्ग पर चलकर हमें जो भी प्राप्त होता है वो सभी को स्वीकार होता है। अब असम में अनेक साथियों ने शांति और अहिंसा का मार्ग स्वीकार करने के साथ ही, लोकतंत्र और भारत के संविधान को स्वीकार किया है। आज का दिन असम सहित पूरे नॉर्थ ईस्ट के लिए 21वीं सदी में एक नई शुरुआत, एक नए सवेरे का, नई प्रेरणा का स्वागत करने का है। मैं New India के नए संकल्पों में आप सभी का, शांतिप्रिय असम का, शांति और विकास प्रिय नॉर्थ ईस्ट का स्वागत करता हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन संकल्प लेने का है कि विकास और विश्वास की मुख्य धारा को मजबूत करना है। अब हिंसा के अंधकार को इस धरती पर लौटने नहीं देना है।

PM Narendra Modi

कोकराझार में लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी  ने कहा कि आज जो उत्साह, जो उमंग मैं आपके चेहरे पर देख रहा हूं, वो यहां के ‘आरोनाई’ और ‘डोखोना’ के रंगारंग माहौल से भी अधिक संतोष देने वाला है। आज का दिन, इस समझौते में बहुत सकारात्मक भूमिका निभाने वाले All Bodo Students Union, National Democratic Front of Bodoland से जुड़े सभी युवा साथियों, BTC के चीफ श्री हगरामा माहीलारे और असम सरकार की प्रतिबद्धता को अभिनंदन करने का है।