Singapore Open 2022: पीवी सिंधु को ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी-सीएम योगी ने दी बधाई, ट्वीट में लिखा खास मैसेज

Singapore Open 2022: प्रधानमंत्री मोदी ने पीवी सिंधु को अपना पहला सिंगापुर ओपन खिताब जीतने पर बधाई दी है। उन्होंने यह भी कहा है कि यह देश के लिए गर्व का क्षण है और यह उपलब्धि उभरते खिलाड़ियों को प्रेरणा भी देगी।

Avatar Written by: July 17, 2022 4:42 pm

नई दिल्ली। रविवार को सिंगापुर ओपन में भारत को बड़ी सफलता हाथ लगी। बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने भारत की शान बढ़ाई है। दरअसल, दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट सिंधु ने फाइनल मुकाबले में चीन की खिलाड़ी वांग जी यी को मात देकर सिंगापुर ओपन 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है। सिंधु ने चीनी शटलर को 21-9, 11-21, 21-15 मात दी। वहीं मुकाबले की बात करें, तो पहला राउंड सिंधु ने अपना नाम किया, जबकि दूसरे राउंड में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद मुकाबला और दिलचस्प हो गया और तीसरे राउंड में सिंधु और वांग के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला और सिंधु ने चीन की खिलाड़ी को हराकर सिंगापुर ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया। जिसके बाद अब पीवी सिंधु के खिताबों की फेहरिस्त के अंदर एक और खिताब का नाम जुड़ गया है।

उधर सिंगापुर ओपन का खिताब जीतने के बाद पीवी सिंधु को देशभर से बधाई मिलने का तांता लगा हुआ हैं। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई दिग्गज हस्तियों ने सोशल मीडिया के सिंधु को ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी।

PV Sindhu

पीएम मोदी ने दी बधाई-

प्रधानमंत्री मोदी ने पीवी सिंधु को अपना पहला सिंगापुर ओपन खिताब जीतने पर बधाई दी है। उन्होंने यह भी कहा है कि यह देश के लिए गर्व का क्षण है और यह उपलब्धि उभरते खिलाड़ियों को प्रेरणा भी देगी।

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने दी बधाई-

उपराष्ट्रपति ने लिखा, ”पीवी सिंधु को सिंगापुर ओपन 2022 महिला एकल खिताब जीतने पर बहुत-बहुत बधाई। उनकी इस शानदार उपलब्धि पर पूरे देश को गर्व है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।”

सीएम योगी ने दी बधाई-

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने भी पीवी सिंधु को सिंगापुर ओपन जीतने पर बधाई देते हुए लिखा, ”देश की बेटी पीवी सिंधु को सिंगापुर ओपन 2022 में मिली ऐतिहासिक विजय हेतु हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपकी जीत युवा खिलाड़ियों के जोश, जुनून और संकल्प को दृढ़ता प्रदान करेगी। हमें आप पर गर्व है…”

Latest