newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जम्मू कश्मीर में BJP के 3 कार्यकर्ताओं की हत्या पर पीएम मोदी ने जताया दुख, निंदा करते हुए कही ये बात

Jammu Kashmir: बीजेपी(BJP) कार्यकर्ताओं की हत्या का जिम्मा लश्कर-ए-तैयबा(Lashkar-e-Taiba) के मुखौटा संगठन माने जाने वाले द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने इन हत्याओं की जिम्मेदारी ली है।

नई दिल्ली। गुरुवार को  जम्मू कश्मीर के कुलगामा में भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं की आतंकवादियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसको लेकर प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट कर दुख जताया। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। पीएम मोदी ने इस हमले की निंदा करते हुए अपने ट्वीट में कहा कि, मैं हमारे तीन युवा कार्यकर्ताओं की हत्या की निंदा करता हूं। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि, “मैं हमारे तीन युवा कार्यकर्ताओं की हत्या की निंदा करता हूं। वे जम्मू और कश्मीर में अच्छा काम कर रहे थे। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदना उनके परिवार के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति प्राप्त हो।” बता दें कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या का जिम्मा लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन माने जाने वाले द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने इन हत्याओं की जिम्मेदारी ली है। इसको लेकर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार देर शाम कुलगाम जिले के वाई के पोरा इलाके में फिदा हुसैन, उमर हाजम एवं उमर राशीद बेग की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि गोली लगने के बाद पीड़ितों की हालत खराब होती जा रही थी, जिसके बाद उन्हें काजीगुंड के एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। टीआरएफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हिंदी और अंग्रेजी में डाले संदेश में कहा कि कब्रिस्तान भर जाएंगे। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्या की निंदा की है।

Ambulance

मनोज सिन्हा ने कहा कि, हिंसा करने वाले मानवता के शत्रु हैं और ऐसे कायरतापूर्ण कृत्यों को जायज नहीं ठहराया जा सकता। जम्मू-कश्मीर में जून से भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं पर आतंकवादी हमले बढ़ गए हैं। अब तक ऐसे सात लोगों की हत्या की जा चुकी है। जुलाई में बांदीपुरा में ऐसे ही हमले में भाजपा नेता, उनके पिता और भाई की आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी।