राजीव गांधी की जगह मेजर ध्यानचंद हुआ खेल रत्न पुरस्कार, लोगों ने किया दिल खोलकर समर्थन, विपक्ष को लेकर कह दी ये बात

Major Dhyan Chand: इस कदम पर कई लोग पीएम मोदी के इस फैसले को समर्थन करते हुए विपक्ष पर निशाना साध रहे हैं। पीएम मोदी के ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा कि, मोदी जी ऐसे फैसले लेने से पहले देश में बर्नोल के आपूर्ति सुनिश्चित करे।

Avatar Written by: August 6, 2021 3:40 pm

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन से देश का मान बढ़ता जा रहा है। वहीं इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेल के क्षेत्र में दिया जाने वाले सर्वोच्च पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न सम्मान का नाम बदल दिया है। बता दें कि उन्होंने लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए इस पुरस्कार का नाम मेजर ध्यानचंद के नाम पर कर दिया है। इसको लेकर पीएम मोदी ने अपने एक ट्वीट में जानकारी देते हुए लिखा कि, “देश को गर्वित कर देने वाले पलों के बीच अनेक देशवासियों का ये आग्रह भी सामने आया है कि खेल रत्न पुरस्कार का नाम मेजर ध्यानचंद जी को समर्पित किया जाए। लोगों की भावनाओं को देखते हुए, इसका नाम अब मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार किया जा रहा है। जय हिंद!” मोदी सरकार के इस कदम के बाद अब मोदी सरकार की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है।

pm

बता दें कि सरकार के इस कदम पर कई लोग पीएम मोदी के इस फैसले को समर्थन करते हुए विपक्ष पर निशाना साध रहे हैं। पीएम मोदी के ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा कि, मोदी जी ऐसे फैसले लेने से पहले देश में बर्नोल के आपूर्ति सुनिश्चित करे।

वहीं एक यूजर ने लिखा कि, जब भी निर्णय लेते हैं कि अब बीजेपी को वोट नहीं करेंगे, तभी मोदी जी कुछ ऐसा कर देते हैं कि फिर से निर्णय बदलना पड़ता है।

एक और यूजर ने इस फैसले पर अपना समर्थन दिया

सुशील गौतम नाम के एक यूजर ने इसको लेकर लिखा कि, आपने पुनः सिद्ध किया कि ये सरकार जन भावनाओं को ना केवल सुनती और समझती है बल्कि उनका पूरा सम्मान भी करती है। धन्यवाद मोदी जी।

देखिए इस फैसले पर लोगों की क्या है राय