newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पहली बार पीएम मोदी गणतंत्र दिवस पर वॉर मेमोरियल जाकर देंगे श्रद्धांजलि

जहां देशभर में 26 जनवरी का दिन बड़े ही उत्साह और देशभक्ति की भावना से मनाया जाता है तो वहीं इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ऐसा करने जा रहे हैं जो पहली बार होगा।

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस की तैयारियों को देखते हुए दिल्ली के इंडिया गेट पर गणतंत्र दिवस परेड की गुरुवार को फुल ड्रेस रिहर्सल हुई। जहां देशभर में 26 जनवरी बड़े ही उत्साह और देशभक्ति की भावना से मनाया जाता है तो वहीं इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ऐसा करने जा रहे हैं जो पहली बार होगा।

PM Narendra Modi

आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम मोदी पहली बार दिल्ली स्थित वॉर मेमोरियल(राष्ट्रीय युद्ध स्मारक) जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।

Modi Republic

इसको लेकर जानकारी देते हुए गणतंत्र दिवस के डिप्टी परेड कमांडर मेजर जनरल आलोक कक्कड़ ने कहा, ‘ये पहली बार होने जा रहा है जब तीनों सेना के प्रमुख पीएम मोदी को रिसीव करेंगे। इसके बाद वो राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।’

आपको बता दें कि मिली जानकारी के मुताबिक 26 जनवरी को सुबह 5.00 बजे से दोपहर के 12.00 बजे तक केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग, पटेल चौक मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे। दिल्ली पुलिस ने लोगों को असुविधा से बचने के लिए इन मार्गों पर जाने से बचने की सलाह दी है।