newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पीएम मोदी ने बताईं 5 चीजें जरूरी, जानिए क्या हैं वो?

पीएम ने कहा, हाल में जो Bold फैसले लिए गए हैं, उसमें भी आपको इन सभी की झलक मिल जाएगी। हमारे लिए रिफॉर्म्स कोई रैंडम या scattered फैसला नहीं हैं।

नई दिल्ली। मंगलवार को भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) की सालाना बैठक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि देश को कोरोनावायरस से बचाने के साथ ही हमें इकोनॉमी को भी संभालना होगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि इसके लिए देश को आत्मनिर्भर बनाना होगा। पीएम ने कहा कि भारत को तेज विकास के रास्ते पर दोबारा लाने के लिए देश को आत्मनिर्भर बनाना जरूरी है। इसके लिए पीएम मोदी ने 5 चीजें जरूरी बताई हैं।

आत्मनिर्भर भारत के लिए 5 i फॉर्मूला

पीएम मोदी ने कहा, भारत को फिर से तेज विकास के पथ पर लाने के लिए आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए 5 चीजें इरादा, समावेश, निवेश, इंफ्रास्ट्रक्चर और नवीनता (इंटेंट, इंक्लूजन, इन्वेस्टमेंट, इन्फ्रास्ट्रक्चर और इनोवेशन) बहुत जरूरी हैं।

पीएम ने कहा, हाल में जो Bold फैसले लिए गए हैं, उसमें भी आपको इन सभी की झलक मिल जाएगी। हमारे लिए रिफॉर्म्स कोई रैंडम या scattered फैसला नहीं हैं। हमारे लिए रिफॉर्म्स  सिस्टेमेटिक प्लान, इंटीग्रेटेड, इंटरकनेक्टेड और भावी योजना है। पीएम ने कहा, “हमारे लिए reforms का मतलब है फैसले लेने का साहस करना, और उन्हें logical conclusion तक ले जाना है।”

PM Narendra Modi

कोरोना पर पीएम मोदी ने कहा, ये भी इंसान की सबसे बड़ी ताकत होती है कि वो हर मुश्किल से बाहर निकलने का रास्ता बना ही लेता है। आज भी हमें जहां एक तरफ इस वायरससे लड़ने के लिए सख्त कदम उठाने हैं वहीं दूसरी तरफ अर्थव्यवस्था का भी ध्यान रखना है। पीएम मोदी ने कहा, आज ये सब हम इसलिए कर पा रहे हैं क्योंकि जब दुनिया में कोरोनावायरस पैर फैला रहा था तो भारत ने सही समय पर सही तरीके से सही कदम उठाए। दुनिया के तमाम देशों से तुलना करें तो आज हमें पता चलता है कि भारत में लॉकडाउन का कितना व्यापक प्रभाव रहा है।