newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बिहार पर मेहरबान केंद्र सरकार, आज पीएम मोदी देंगे 7 परियोजनाओं की सौगात

पिछले कुछ दिनों से केंद्र सरकार(Modi Government) की तरफ से बिहार(Bihar) पर जमकर मेहरबानी दिखाई जा रही है और लगातार शिलान्यास व उद्घाटन किए जा रहे हैं। इसे बिहार चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

नई दिल्ली। बिहार(Bihar) को लेकर पिछले कुछ दिनों से केंद्र सरकार(Central Government) कई परियोजनाओं की घोषणा कर चुकी है। बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार की तरफ से खजाने खोल दिए गए हैं। मंगलवार को पीएम मोदी बिहार को संवारने के लिए 541 करोड़ रुपये की लागत वाली सात परियोजनाओं की सौगात देंगे। बता दें कि बिहार चुनाव को लेकर इन परियोजनाओं को काफी अहम माना जा रहा है।

Nitish kumar pm modi

इसको लेकर मंगलवार को आज दोपहर 12 बजे वर्चुअल सभा के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें जल आपूर्ति, सीवरेज ट्रीटमेंट और रिवर फ्रंट डेवलपमेंट से संबंधित परियोजनाएं शामिल हैं। इन योजनाओं को बिहार में अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए काफी अहम बताया जा रहा है।

पीएम मोदी जिन सात परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं उनमें चार परियोजनाएं जल आपूर्ति, दो सीवरेज ट्रीटमेंट और एक रिवरफ्रंट विकास से संबंधित हैं। इन परियोजनाओं की कुल लागत 541 करोड़ रुपये है। इन परियोजनाओं का क्रियान्वयन बिहार के शहरी विकास और आवास विभाग के तहत BUIDCO द्वारा किया गया है। वहीं इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे।

Modi samile

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से केंद्र सरकार की तरफ से बिहार पर जमकर मेहरबानी दिखाई जा रही है और लगातार शिलान्यास व उद्घाटन किए जा रहे हैं। इसे बिहार चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है। आज बिहार को मिलने वाली सौगात में पटना नगर निगम में बेउर और कर्मलीचक में नमामि गंगे के तहत निर्मित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी के जरिए किया जाएगा। इसके अलावा सीवान नगर परिषद और छपरा नगर निगम में AMRUT मिशन के तहत निर्मित जल आपूर्ति परियोजनाओं का उद्घाटन भी पीएम मोदी करेंगे। इन दोनों परियोजनाओं से स्थानीय निवासियों को 24 घंटे शुद्ध पेयजल प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी AMRUT मिशन के तहत मुंगेर जलापूर्ति योजना की आधारशिला भी रखेंगे। इस योजना से मुंगेर नगर निगम के निवासियों को पाइपलाइनों के माध्यम से शुद्ध पानी प्राप्त करने में मदद मिलेगी। जिससे पेयजल के संकट को दूर किया जा सकेगा। वहीं नमामि गंगे के तहत बनाई जा रही मुजफ्फरपुर रिवरफ्रंट डेवलपमेंट स्कीम की आधारशिला भी पीएम मोदी के जरिए रखी जाएगी। इस परियोजना के तहत मुजफ्फरपुर के तीन घाट (पूरवी अखाड़ा घाट, सेढी घाट और चंदवारा घाट) विकसित किए जाएंगे।

PM Narendra Modi

मूलभूत सुविधाएं जैसे शौचालय, सूचना कियोस्क, चेंजिंग रूम, पाथवे, वॉच टॉवर आदि को रिवरफ्रंट पर उपलब्ध कराया जाएगा। इन घाटों पर उचित सुरक्षा व्यवस्था, साइनेज और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की जाएगी। रिवरफ्रंट के विकास से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और यह भविष्य में आकर्षण का केंद्र बनेगा।