newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Natural Farming Conclave: प्राकृतिक कृषि सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, “गौमाता की सेवा करना सौभाग्य की बात”

Natural Farming Conclave: पीएम मोदी ने आज देश को संबोधित किया। साथ ही उन्होंने प्राकृतिक कृषि सम्मेलन में भी हिस्सा लिया। प्राकृतिक कृषि सम्मेलन में पीएम मोदी ने मिट्टी, पर्यावरण, किसान और खेती को महत्वपूर्ण बताया।

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने आज देश को संबोधित किया। साथ ही उन्होंने प्राकृतिक कृषि सम्मेलन में भी हिस्सा लिया। प्राकृतिक कृषि सम्मेलन में पीएम मोदी ने मिट्टी, पर्यावरण, किसान और खेती को महत्वपूर्ण बताया। इसके अलावा उन्होंने स्वामी आत्मस्थानंद की जयंती के मौके पर उन्हें भावपूर्ण  श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि सैकड़ों साल पहले आदि शंकराचार्य हों या आधुनिक समय में स्वामी विवेकानंद – हमारे ‘संत परम्परा’ ने हमेशा ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की घोषणा की है।

 


गौमाता की सेवा सौभाग्य का काम- पीएम मोदी

जब आप प्राकृतिक खेती करते हैं तो आप प्रकृति और पर्यावरण की सेवा करते हैं-पीएम मोदी

 

भारत कृषि आधारित देश-पीएम मोदी

भारत तो स्वभाव और संस्कृति से कृषि आधारित देश ही रहा है,इसलिए, जैसे-जैसे हमारा किसान आगे बढ़ेगा, जैसे-जैसे हमारी कृषि उन्नत और समृद्ध होगी, वैसे-वैसे हमारा देश आगे बढ़ेगा-पीएम मोदी

 


गांवों में आ रहा बड़ा बदलाव

हमारे गांवों ने दिखा दिया है कि गाँव न केवल बदलाव ला सकते हैं, बल्कि बदलाव का नेतृत्व भी कर सकते हैं-पीएम मोदी

 


आने वाले समय में देश में होंगे बड़े बदलाव

आज़ादी के 75 साल के निमित्त, देश ने ऐसे अनेक लक्ष्यों पर काम करना शुरू किया है, जो आने वाले समय में बड़े बदलावों का आधार बनेंगे-पीएम मोदी

 


आध्यात्मिक उर्जा से आगे बढ़ रहा देश

माँ काली का वो असीमित-असीम आशीर्वाद हमेशा भारत के साथ है-पीएम मोदी

 

 

संतो की धरती रहा है भारत देश

आप भारत वर्ष की धरती पर ऐसे कितने ही संतों की जीवन यात्रा देखेंगे जिन्होंने शून्य संसाधनों के साथ शिखर जैसे संकल्पों को पूरा किया-पीएम मोदी

 


पीएम मोदी ने किया मां काली का जिक्र

स्वामी रामकृष्ण परमहंस, एक ऐसे संत थे जिन्होंने माँ काली का स्पष्ट साक्षात्कार किया था, जिन्होंने माँ काली के चरणों में अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया था-पीएम मोदी

 


स्वामी रामकृष्ण परमहंस को किया याद

स्वामी आत्मस्थानानन्द जी को श्री रामकृष्ण परमहंस के शिष्य, पूज्य स्वामी विजनानन्द जी से दीक्षा मिली थी-पीएम मोदी

 

‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’

यहां देखे लाइव