Gujarat: गुजरात को पीएम मोदी देने वाले हैं तीन विशेष तोहफा, जानिए क्या होगा खास?

Gujarat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आगामी 24 अक्टूबर को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अपने गृह राज्य गुजरात (Gujarat) में तीन परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। गुजरात को इस अवसर पर स्वास्थ्य, पर्यटन और किसानों से संबंधित की तीन महत्वपूर्ण योजनाओं का तोहफा मिलेगा।

Avatar Written by: October 22, 2020 7:08 pm
PM Narendra Modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 24 अक्टूबर को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अपने गृह राज्य गुजरात में तीन परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। गुजरात को इस अवसर पर स्वास्थ्य, पर्यटन और किसानों से संबंधित की तीन महत्वपूर्ण योजनाओं का तोहफा मिलेगा। हालांकि यह उद्घाटन नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से पीएम मोदी करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल जूनागढ़ में जबकि उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल और राजस्व मंत्री कौशिक पटेल अहमदाबाद में उपस्थित रहेंगे।

PM Narendra Modi

इन तीन परियोजनाओं में जूनागढ़ जिले में गिरनार रोपवे, अहमदाबाद में अस्पताल की नई इमारत और किसान सर्वोदय योजना शामिल हैं। सौराष्ट्र क्षेत्र के जूनागढ़ के निकट गिरनार पहाड़ी पर हाल ही में रोपवे बनकर तैयार हुआ है। पहाड़ी के ऊपर मां अम्बे का मंदिर है। लगभग 2.13 किलोमीटर की दूरी तय कर लोग रोपवे से मंदिर तक का सफर आठ मिनट में पूरा कर सकते हैं। इसके जरिए प्रति घंटे 800 सवारियों को लाया और ले जाया जा सकता है। इस परियोजना की परिकल्पना दो दशक पूर्व की गई थी लेकिन हाल ही में 130 करोड़ रुपए की लागत से यह पूरा हुआ है। इसके साथ ही गुजरात के गौरव एशियाई शेरों को देखने के लिए प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में गुजरात आने वाले पर्यटकों के लिए यह रोप-वे नया नजराना बनेगा।

PM Narendra Modi

वहीं पीएम मोदी किसान सर्वोदय योजना का भी तोहफा राज्य को देंगे जिसके तहत खेती के लिए दिन के समय किसानों को बिजली प्रदान करने की योजना है। वर्तमान में राज्य में किसानों के 153 समूहों को कृषि के लिए बिजली के कनेक्शन प्रदान किए जाते हैं। इनमें से आधे को रात के समय और बाकी आधे को दिन के समय बिजली आपूर्ति की जाती है।

PM Narendra Modi

वहीं अहमदाबाद स्थित एशिया के सबसे बड़े सिविल अस्पताल परिसर में कार्यरत यूएन मेहता हार्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट को 470 करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक उपकरणों व उपचार सुविधा से निर्मित किया गया है। 850 बेड की क्षमता वाले इस अस्पताल में हृदय रोग के श्रेष्ठ उपचार की सेवाएं मुहैया कराई जाती हैं। प्रधानमंत्री यहां पर छोटे बच्चे और पैदा होते ही हृदय की बीमारी से पीड़ित नवजात शिशु के हृदय उपचार की अलग और विशिष्ट व्यवस्था का भी लोकार्पण करेंगे।