newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

आज मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की होगी बैठक, तय होगा कि लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं!

हालांकि आज की मीटिंग से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई बुधवार सर्वदलीय बैठक में लॉकडाउन बढ़ाए जाने के संकेत मिल चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा था कि कोरोना वायरस के खिलाफ लंबी लड़ाई है।

नई दिल्ली। लॉकडाउन को बढ़ाने या हटाने को लेकर कई दिनों से कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन अब इसकी तस्वीर आज शायद साफ हो जाए क्योंकि पीएम मोदी आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक करने वाले हैं, जिसमें राज्यों का हालात देखते हुए फैसला लिया जाएगा। आपको बता दें कि कोरोना की रोकथाम की लिए पीएम मोदी ने 21 दिन का लॉकडाउन पूरे देश में घोषित किया है जो 14 अप्रैल को खत्म होने जा रहा है।

pm modi meeting to all party leaders

बता दें कि कोरोना संकट को देखते हुए 24 मार्च को देश में 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया गया था। 25 मार्च से शुरू हुए देशव्यापी लॉकडाउन का आखिरी दिन 14 अप्रैल है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में देश में लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाए या नहीं, इस पर फैसला हो सकता है।

मुख्यमंत्रियों के साथ होने वाली यह बैठक आज सुबह 11 बजे होगी। जिसमें पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ लॉकडाउन की समीक्षा करेंगे। सरकार की जरूरतमंदों को दी जाने वाली सहायता राशि और राशन की समीक्षा होगी और लॉकडाउन आगे बढ़ाने पर चर्चा संभव है। हालांकि, इस बैठक से पहले ही ओडिशा में 30 अप्रैल और पंजाब में एक मई तक लॉकडाउन बढ़ाए जाने का फैसला लिया जा चुका है।

pm Modi meeting with cms

हालांकि आज की मीटिंग से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई बुधवार सर्वदलीय बैठक में लॉकडाउन बढ़ाए जाने के संकेत मिल चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा था कि कोरोना वायरस के खिलाफ लंबी लड़ाई है। सभी की जिंदगी बचाना सरकार की प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री ने कहा था कि देश में स्थिति ‘सामाजिक आपातकाल’ के समान है। इसके लिए कड़े फैसलों की जरूरत है और हमें निरंतर सतर्क रहना चाहिए।