newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM मोदी ने सीएए पर कहा, हमने कुछ गलत नहीं किया, रक्षात्मक होने की जरूरत नहीं

प्रधानमंत्री का बयान ऐसे समय में आया है जब विपक्ष इस मुद्दे पर आक्रमक है। विपक्ष ने इस मुद्दे को संसद में भी उठाने का मन बनाया है।

नई दिल्ली। संसद की शीतकालीन सत्र के पहले दिन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की बैठक में भी नागरिकता संशोधन कानून छाया रहा। संसद में राजग के घटक दलों के बीच बेहतर समन्यव के लिए बुलाई गई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकता कानून पर सभी सहयोगी दलों को विश्वास में लिया।

PM Modi Meeting Cabinet Budget

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस मुद्दे पर विपक्ष भ्रम फैला रहा है। मुसलमान देश के उतने ही नागरिक हैं जितना और कोई। राजग की बैठक के बारे में जानकारी देते हुए लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि इस मुद्दे प्रधानमंत्री ने कहा कि नागरिकता कानून पर हम कोई गलत काम नहीं कर रहे हैं। जो लोग विरोध कर रहे हैं उनको समझाने की जरूरत है।

PM Modi Meeting Cabinet Budget new

उन्होंने बताया कि, इस मुद्दे पर रक्षात्मक होने की जरूरत नहीं है, इस मुद्दे पर आक्रामक रहें। मोदी ने ये भी कहा कि मुस्लिम का देश पर उतना ही हक है जितना और दूसरे नागरिकों का। प्रधानमंत्री का बयान ऐसे समय में आया है जब विपक्ष इस मुद्दे पर आक्रमक है। विपक्ष ने इस मुद्दे को संसद में भी उठाने का मन बनाया है।