PM Modi’s visit to Japan: जापान यात्रा में NEC के अध्यक्ष से मिले पीएम मोदी, जो बाइडन ने की भारत की तारीफ

PM Modi’s visit to Japan: पीएम मोदी अपनी इस दो दिवसीय जापान यात्रा के दौरान क्वाड नेताओं के एक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले हैं। बता दें कि यह सम्मेलन प्रभावशाली समूह के सदस्य देशों के बीच के सहयोग को मजबूत बनाने और हिंद महासाग-प्रशांत महासागर के घटनाक्रम में चर्चा करने पर केंद्रित है।

Avatar Written by: May 23, 2022 2:35 pm
pm modi japan visit

नई दिल्ली। पीएम मोदी दो दिवसीय विदेश दौरे के लिए जापान गए हैं। ऐसे में उनकी ये विदेश यात्रा को काफी हद तक हिंदुस्तान में निवेश लाने के तौर पर देखा जा रहा है। पीएम मोदी अपनी इस दो दिवसीय जापान यात्रा के दौरान क्वाड नेताओं के एक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले हैं। बता दें कि यह सम्मेलन प्रभावशाली समूह के सदस्य देशों के बीच के सहयोग को मजबूत बनाने और हिंद महासाग-प्रशांत महासागर के घटनाक्रम में चर्चा करने पर केंद्रित है। इसके अलावा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी NEC Corporation के अध्यक्ष डॉ. नेबुहिरो एंडो से मुलाकात की और इसी कड़ी में  जापान के टोक्यो में वहां के नामी उद्दोगपतियों से मुलाकात कर रहे हैं। ऐसे में मोदी की ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है।

NEC Corporation के साथ पीएम की मुलाकात

जापान यात्रा के दौरान जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वो NEC Corporation के अध्यक्ष डॉ. नेबुहिरो एंडो से मुलाकात है। पीएम मोदी की जापान यात्रा के बारे में विदेश मंत्रालय अरिंदम बागची ने एक ट्वीट करके बताया कि पीएम मोदी ने एनईसी के अध्यक्ष से NEC Corporation की सराहना करेत हुए कहा कि भारत के दूरसंचार में एनईसी की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही पीएम ने नए प्रद्दोगिकी ने उपलब्द अवसरों के बारे में चर्चा की है।


बता दें कि पीएम मोदी से अलावा क्वाड सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति समेत ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री आ रहे हैं। इस सम्मेलन पर बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि हम अपने क्वाड साथियों (भारत व ऑस्ट्रेलिया) से मिलने जा रहे हैं। हम, दूसरी बार व्यक्तिगत रुप से मिलेंगे। क्वाड दुनिया को दिखा रहा है कि लोकतांत्रिक देशों के बीच सहयोग से बड़े काम हो सकते हैं। इसके अलावा इस सम्मेलन के लिए ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने भी अपने विचार साझा किए हैं।

Latest