newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi: जलगांव में लखपति दीदियों से पीएम मोदी की मुलाकात, बोले, ‘विपक्ष ने 70 साल में जो नहीं किया, हमने 10 साल में कर दिखाया’

PM Modi: महाराष्ट्र के बाद पीएम मोदी राजस्थान जाएंगे, जहां वे जोधपुर में राजस्थान हाईकोर्ट प्लेटिनम जुबली समारोह में शामिल होंगे और हाईकोर्ट संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के जलगांव में आयोजित लखपति दीदी सम्मेलन में कहा कि बीते 10 साल में 1 करोड़ लखपति दीदी बनी हैं। उन्होंने बताया कि बीते 2 महीनों में 11 लाख नई लखपति दीदी बनी हैं। पीएम मोदी ने कहा, “विपक्ष ने 70 साल में जो नहीं किया, हमने 10 साल में कर दिखाया।”

मोदी ने इस मौके पर स्व सहायता समूहों को रिवॉल्विंग फंड और लगभग पांच हजार करोड़ रुपये का लोन भी जारी किया। उन्होंने कहा कि यह अभियान सिर्फ बहनों-बेटियों की कमाई बढ़ाने का नहीं है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को सशक्त करने का है। इससे आने वाली पीढ़ियां मजबूत होंगी। सम्मेलन से पहले पीएम मोदी ने योजना की लाभार्थी महिलाओं से भी चर्चा की और करीब 11 लाख लखपति दीदियों को सर्टिफिकेट बांटे।


महाराष्ट्र के बाद पीएम मोदी राजस्थान जाएंगे, जहां वे जोधपुर में राजस्थान हाईकोर्ट प्लेटिनम जुबली समारोह में शामिल होंगे और हाईकोर्ट संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में अब तीनों सेनाओं में महिला अफसर तैनात हो रही हैं और गांवों में बेटियां कृषि और डेयरी सेक्टर में बिजनेस मैनेज कर रही हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति में भी महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए सरकार ने नारीशक्ति वंदन अधिनियम बनाया है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों और राज्य सरकारों से अपील की कि महिलाओं के खिलाफ अपराध अक्षम्य है और दोषी को किसी भी स्थिति में नहीं बचना चाहिए।

बेटियों के लिए समाज में नई सोच का निर्माण होगा

मोदी ने कहा, “हम बहनों को लोन पायलट बना रहे हैं और उन्हें लाखों रुपए का ड्रोन दे रहे हैं ताकि वे खेती में किसानों की मदद कर सकें। पशु सखियों को ट्रेनिंग देकर पशुपालकों की मदद के लिए तैयार किया जा रहा है। आधुनिक खेती के लिए नारियों को कृषि सखियां बनाया जा रहा है। इससे उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और समाज में उनके लिए नई सोच का निर्माण होगा।”

ये तो अभी ट्रेलर है

मोदी ने बताया कि पिछले दस सालों में 10 करोड़ बहनें इस अभियान से जुड़ चुकी हैं और उन्हें बैंकों से सस्ते ऋण दिए गए हैं। उन्होंने कहा, “2014 तक 25 हजार करोड़ रुपए से भी कम बैंक लोन सखी मंडलों को मिला था, जबकि पिछले दस सालों में करीब 9 लाख करोड़ रुपए की मदद दी गई है। ये तो अभी ट्रेलर है।”

महिलाओं के नाम पर 3 करोड़ घर रजिस्टर होंगे

पीएम मोदी ने घोषणा की कि महिलाओं के नाम पर 3 करोड़ घर रजिस्टर किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पहले महिलाओं को छोटा-मोटा लोन नहीं मिलता था, लेकिन मोदी सरकार ने महिला हित में कई निर्णय लिए हैं। उन्होंने कहा कि ज्यादातर घर माताओं और बहनों के नाम पर होंगे।

एक लखपति दीदी से पूरा परिवार संभल रहा

मोदी ने कहा कि जब महिलाएं कमाने लगती हैं तो उनका अधिकार और सम्मान बढ़ता है। एक लखपति दीदी का होना पूरे परिवार के लिए अच्छा होता है। उन्होंने कहा कि पिछले 2 महीनों में 11 लाख नई लखपति दीदी बनी हैं।

भारत की मातृशक्ति का योगदान

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की मातृशक्ति ने हमेशा समाज को बनाने में योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज को बनाने का काम जीजा मां ने किया और आज भी मातृशक्ति का योगदान अहम है।

मोदी ने कहा कि पोलैंड के लोग महाराष्ट्र के लोगों का बहुत सम्मान करते हैं। उन्होंने बताया कि दूसरे विश्व युद्ध के दौरान कोल्हापुर के राज परिवार ने पोलैंड की हजारों माताओं और बच्चों को शरण दी थी। मोदी ने कहा कि हमें महाराष्ट्र का नाम पूरी दुनिया में ऊंचा करना है।