Video: मां काली के अपमान पर PM मोदी का पहला बयान, इशारों-इशारों में ममता को दी ये नसीहत

PM Modi on Kaali Poster Row: पीएम मोदी ने रविवार को स्वामी आत्मस्थानानंद की जन्मजयंती पर वीडियो क्रॉन्फ्रेसिंग के जरिए एक कार्यक्रम को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने इशारों-इशारों में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी पर निशाना साधा।

Avatar Written by: July 10, 2022 1:42 pm

नई दिल्ली। बीते कई दिनों से डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के विवादित पोस्टर को लेकर पूरे देश में बवाल देखने को मिल रहा है। मंत्रियों से लेकर बॉलीवुड जगत की कई हस्तियां मामले में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और फिल्म मेकर लीना मणिमेक्कलाई के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की मांग कर रहे है। बता दें कि लीना मणिमेक्कलाई के साथ अब फिल्म बनाने वाली टीम के खिलाफ दिल्ली, यूपी और मध्यप्रदेश के बाद अब उत्तराखंड में लीना पर केस दर्ज कर लिया गया है। इसी बीच पहली बार मां काली पर चल रहे विवाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। पीएम      मोदी ने मां काली पर कमेंट किया है। आपको बता दें, फिल्म काली के पोस्टर में मां काली को धूम्रपान करते हुए दिखाया गया था। जिसके बाद से देशभर में फिल्म के पोस्टर को लेकर बवाल देखने को मिल रहा है।

पीएम मोदी ने रविवार को स्वामी आत्मस्थानानंद की जन्मजयंती पर वीडियो क्रॉन्फ्रेसिंग के जरिए एक कार्यक्रम को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने इशारों-इशारों में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि स्वामी रामकृष्ण परमहंस ने एक ऐसे संत थे जिन्होंने मां काली का स्पष्ट साक्षात्कार किया था। जिन्होंने मां काली की चरणों में अपना सबकुछ समर्पित कर दिया था। वो कहते थे- ये सम्पूर्ण जगत, ये चर-अचर, सब कुछ मां की चेतना से व्याप्त है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि, यही चेतना बंगाल की काली पूजा में दिखती है। यही चेतना बंगाल और पूरे भारत की आस्था में दिखती है।

अमित मालवीय ने महुआ मोइत्रा पर साधा निशाना-

वहीं भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने पीएम मोदी के भाषण का एक वीडियो साझा करते हुए टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को निशाने पर लिया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न केवल बंगाल बल्कि पूरे भारत के लिए मां काली को भक्ति का केंद्र बताते हैं। दूसरी ओर, एक टीएमसी सांसद ने मां काली और ममता बनर्जी के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उनका अपमान किया, मां काली के उनके अप्रिय चित्रण का बचाव किया।”

ज्ञात हो कि फिल्म काली के विवादित पोस्टर पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने टिप्पणी की थी और सपोर्ट किया था। मोइत्रा ने एक कार्यक्रम के दौरान मां काली को मदिरा और मास स्वीकार करने वाली देवी बता डाला था। जिसके बाद पार्टी ने खुद उनके बयान से किनारा कर लिया था।

Latest