newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CAA पर विरोध के बीच पहली बार पीएम मोदी और ममता का होगा आमना-सामना, जानिए ट्वीट कर क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार से पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी उनका स्‍वागत करेंगी। इस बीच नागरिकता संशोधन कानून पर 13 जनवरी को दिल्ली में होने वाली विपक्ष की बैठक से ठीक एक दिन पहले ममता बनर्जी रविवार को प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच साझा करेंगी।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार से पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी उनका स्‍वागत करेंगी। इस बीच नागरिकता संशोधन कानून पर 13 जनवरी को दिल्ली में होने वाली विपक्ष की बैठक से ठीक एक दिन पहले ममता बनर्जी रविवार को प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच साझा करेंगी। बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून पर तृणमूल कांग्रेस के विरोध के बीच दोनों का पहली बार आमना-सामना होगा।

Mamata Banerjee and Narendra Modi

पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद ट्वीट कर अपने पश्चिम बंगाल दौरे की जानकारी दी है। पीएम मोदी ने दौरे पर रवाना होने से पहले ट्वीट किया, ‘मैं आज और कल के अपने पश्चिम बंगाल दौरे को लेकर उत्साहित हूं। इस दौरान मुझे स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर रामकृष्ण मिशन जाने का भी मौका मिलेगा। इस स्थान पर कुछ खास है।’ यही नहीं पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में रामकृष्ण मिशन के ही स्वामी आत्मास्थानंद को भी याद किया। उन्होंने कहा कि इस मौके पर उनकी कमी खलेगी। उन्होंने ही मुझे जन सेवा ही प्रभु सेवा की सीख दी थी।

इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने न सिर्फ विपक्ष की बैठक से खुद को अलग किया बल्कि उन्होंने पश्चिम बंगाल विधानसभा में साफ शब्दों में कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह अकेले ही लड़ेंगी। इसी दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय परिसरों में हिंसा और सीएए के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा 13 जनवरी को बुलाई गई विपक्षी दलों की बैठक के बहिष्कार की घोषणा भी की।

PM Narendra Modi

पीएम मोदी रविवार को कोलकाता बंदरगाह ट्रस्ट की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित समारोह में शामिल होंगे। इसके अलावा पीएम मोदी अन्य धरोहर इमारतों को भी राष्ट्र को समर्पित करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को प्रधानमंत्री कोलकाता में चार धरोहर इमारतों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।