newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर (Ambedkar death anniversary) की आज पुण्यतिथि है। इसे महापरिनिर्वाण दिवस के तौर पर मनाया जाता है। उनका निधन 6 दिसंबर 1956 को उनके दिल्ली स्थित आवास पर हुआ था।

नई दिल्ली। डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर (Ambedkar death anniversary) की आज पुण्यतिथि है। इसे महापरिनिर्वाण दिवस के तौर पर मनाया जाता है। उनका निधन 6 दिसंबर 1956 को उनके दिल्ली स्थित आवास पर हुआ था। इस मौके पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र ने बाबासाहेब को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हम उनके सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा, ‘महापरिनिर्वाण दिवस पर महान डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को श्रद्धांजलि देता हूं। उनके विचार और आदर्श आज भी लाखों लोगों को ताकत देते रहते हैं। हम उनके राष्ट्र के प्रति सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, ‘संविधान के शिल्पकार डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की पुण्यतिथि पर नमन। उन्होंने संविधान के रूप में देश को एक पवित्र ग्रंथ भेंट किया जो सर्वोच्च मार्गदर्शक है। आज, हम संविधान पढ़ने, समझने व आत्मसात करने Know Your Constitution (अपने संविधान को जानने) का संकल्प दोहराएं। यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।’

ambedkar statue

अमित शाह ने कहा, ‘एक भविष्योन्मुखी व सर्वसमावेशी संविधान देकर देश में प्रगति, समृद्धि और समानता का मार्ग प्रशस्त करने वाले बाबासाहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। बाबासाहेब के पदचिन्हों पर चलकर मोदी सरकार दशकों से विकास से वंचित वर्ग के कल्याण के प्रति समर्पित भाव से कार्यरत है।’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिनांक 6 दिसंबर, 2020 को डाॅ. आंबेडकर अस्थि कलश परिसर, विधान सभा मार्ग, लखनऊ पर भारत रत्न बाबा साहब डाॅ. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित विशेष श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। मुख्यमंत्री डाॅ आंबेडकर अस्थि कलश पर पुष्प अर्पित करेंगे तथा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी द्वारा ‘डाॅ0 आंबेडकर और जोगेन्द्रनाथ मण्डल’ पुस्तक का विमोचन भी किया जाएगा।