newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

चंद्रशेखर आजाद-तिलक की जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, ट्वीट में लिखी ये बात

गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह समेत देश की कई हस्तियों ने स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और नमन किया।

नई दिल्ली। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह समेत देश की कई हस्तियों ने स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और नमन किया।

PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘भारत मां के दो वीर सपूत लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन।’

अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि

चंद्रशेखर आजाद को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, ‘चंद्रशेखर आजाद जी से अंग्रेजी हुकूमत थर-थर कांपती थी, उन्होंने कहा था कि ‘मैं आजाद था, आजाद हूं, आजाद रहूंगा और वो सच में अपनी अंतिम सांसों तक आजाद रहे। उनके राष्ट्रप्रेम ने देश के लाखों युवाओं के हृदय में स्वाधीनता की लौ जलाई। ऐसे अमर बलिदानी के चरणों में कोटि-कोटि वंदन।’

वहीं, गृहमंत्री ने लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की जयंती पर उन्‍हें श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, ‘लोकमान्य तिलक जी ने स्वदेशी का उपयोग, शिक्षा और स्वराज जैसे महत्वपूर्ण विषयों को आधार बनाया। उनका आदर्शपूर्ण जीवन, संघर्ष और देशप्रेम आज भी सभी भारतीयों के मन में राष्ट्रवाद की भावना जागृत करता है। ऐसे स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन।’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक चंद्रशेखर आजाद को याद किया। उन्होंने लिखा, “भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक, अप्रतिम राष्ट्र भक्त, मां भारती के अनन्य उपासक, अमर बलिदानी, वीर शिरोमणि श्री चंद्रशेखर आजाद जी को उनकी पावन जयंती पर कोटि-कोटि नमन। आपका तेजस्विता पूर्ण क्रांतिकारी जीवन, मां भारती की सेवा के लिए अनन्त काल तक हम सभी को प्रेरित करता रहेगा।”