newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Motihari में पीएम मोदी का तगड़ा प्रहार, कहा- ‘जंगलराज वालों को चिंता है कि अपनी बेनामी संपत्ति कैसे छिपाएं’

PM Modi Rally: बिहार(Bihar) में आरजेडी(RJD) शासन को जंगलराज कहते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘आप याद करिए, जंगलराज की हालत तो ये थी कि जो उद्योग, जो चीनी मिले, दशकों से चंपारण और बिहार का अहम हिस्सा रही हैं, वो भी बंद हो गईं।

पटना। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी में बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लोगों को संबोधित किया। बता दें कि पीएम मोदी ने अपनी इस जनसभा को ऐतिहासिक गांधी मैदान में संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एनडीए उम्मीदवार को जनता से जीताने की अपील की। पीएम मोदी के साथ मंच पर एनडीए के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद थे। मोतिहारी में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने अयोध्या के राम मंदिर का जिक्र किया। पीएम ने कहा, ‘चंपारण मे, मोतिहारी में आना तो बहुत बार हुआ है, लेकिन अयोध्या मे भव्य राममंदिर का निर्माण शुरु होने के बाद आज पहली बार यहां आया हूं। सदियों के लंबे इंतजार के बाद, तप-तपस्या के लंबे दौर के बाद, जो अवसर आया है, उसके लिए रामायण की रचनास्थली से जुड़े आप सभी को मैं बधाई देता हूं।’ पीएम ने कोरोना और लॉकडाउन का जिक्र करते हुए कहा, ‘जब कोरोना का संकट देश में आया तो सबसे पहले गांव, गरीब और किसान के बारे में ही सोचा गया। ये संक्रमण गांव तक ना फैले, इसके लिए सही समय पर लॉकडाउन किया गया। गरीब परिवारों को भूखा ना सोना पड़े इसके लिए दीवाली और छठ पूजा तक मुफ्त राशन की व्यवस्था की गई।’

PM Modi

लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के लिए योजना

लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के लिए केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि, ‘बिहार के जो श्रमिक परिवार दूसरे राज्यों से लौटे हैं, उनके राशन से लेकर रोज़गार के लिए इस दौरान गरीब कल्याण रोजगार अभियान चलाया गया है।’ उन्होंने कहा, ‘बिहार के युवाओं को बिहार में ही अच्छा और सम्मानजनक रोजगार मिले, ये बहुत जरूरी है। सवाल ये है कि ये कौन दिला सकता है? वो लोग जिन्होंने बिहार को अंधेरे और अपराध की पहचान दी? वो लोग जिनके लिए रोजगार देना करोड़ों की कमाई का माध्यम है या फिर नीतीश जी के नेतृत्व में NDA, जिसने बिहार को बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर निकालने का अद्भुत काम किया।’

आरजेडी शासन को जंगलराज बताया

बिहार में आरजेडी शासन को जंगलराज कहते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘आप याद करिए, जंगलराज की हालत तो ये थी कि जो उद्योग, जो चीनी मिले, दशकों से चंपारण और बिहार का अहम हिस्सा रही हैं, वो भी बंद हो गईं। अब तो इस चुनाव मे जंगलराज वालों के साथ नक्सलवाद के समर्थक, देश के टुकड़े-टुकड़े करने की चाहत रखने वालो के समर्थक भी शामिल गए हैं।’

उन्होंने कहा, ‘जंगलराज वालों ने अगर कभी आपकी चिंता की होती तो बिहार विकास की दौड़ में इतना पिछड़ता नहीं। सच्चाई ये है कि इन्हें न पहले आपकी चिंता थी और न ही आज है। इनकी चिंता कुछ और है। जंगलराज वालों को चिंता है कि अपनी बेनामी संपत्ति कैसे छिपाएं।’

गरीब भाइयों बहनों को पक्के मकान

गरीब और जरूरतमंद लोगों को पक्के मकान दिए जाने को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि, ‘पीएम ने कहा, ‘एनडीए का प्रयास है कि हम बिहार के अपने गरीब भाइयों बहनों को ज्यादा से ज्यादा पक्के घर कैसे दे सकें, जंगलराज वालों को चिंता है कि अपनी तिजोरी कैसे भरें। हमारी प्राथमिकता है कि बिहार के किसानों को, श्रमिकों को, बुजुर्गों को पैसे सीधे उनके बैंक खाते में डाल सकें।’ उन्होंने कहा, ‘जंगलराज वालों को चिंता है कि लालटेन कैसे जले, हमारा प्रयास है कि हर घर में एलईडी कैसे पहुंचे।’

pm modi rally East Champaran

विकास का लाभ बिहार के हर व्यक्ति को मिले

प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीए के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा, ‘जंगलराज का अंधेरा बिहार पीछे छोड़ चुका है, अब नई रोशनी में डबल इंजन की ताकत के साथ विकास का लाभ हमें बिहार के हर व्यक्ति तक पहुंचाना है। यही वजह है कि मां गंगा पर कहीं सबसे बड़े पुल बन रहे हैं तो कहीं पर नए एयरपोर्ट, नए हाई-वे बन रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘ये एनडीए की सरकार है जिसने बिहार की माताओं-बहनों के लिए लाखों शौचालय बनाकर उनकी परेशानी कम करने का प्रयास किया है। आज बिहार प्रगति के जिस पथ पर है, वो बिहार का भविष्य और मजबूत करेगा, उसे और गौरवशाली बनाएगा। एनडीए के हम सभी साथी मिलकर इसी सोच को साकार करने में लगे हैं।’

जंगलराज के साथ नक्सलवाद के समर्थक

पीएम ने कहा, ‘जंगलराज के साथ नक्सलवाद के समर्थक, देश के टुकड़े-टुकड़े करने की इच्छा रखने वालों के समर्थक भी ताक में हैं, बारात में शामिल हो गए हैं। अगर इनको मौका मिल गया तो बिहार फिर से पूरी बर्बादी की ओर चला जाएगा।’

पीएम ने कहा, ‘बिहार को बीमार होने से बचाने के लिए, बिहार को आत्मनिर्भर बनाने के लिए, हर एक परिवार का, हर एक मतदाता का एक-एक वोट NDA यानी भाजपा, जदयू, हम पार्टी और वीआईपी पार्टी के उम्मीदवारों को ही पड़ना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘जंगलराज वाले लोगों को गरीब की परेशानी से कोई फर्क नहीं पड़ता, इन्हें गरीब सिर्फ और सिर्फ चुनाव में याद आते हैं। जब चुनाव आते हैं तो ये माला जपना शुरू कर देते हैं- गरीब, गरीब, गरीब…जहां चुनाव पूरा हुआ तब ये बस अपने परिवार का कुनबा लेकर बैठ जाते हैं।

pm modi ticker

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोतिहारी में जनसभा को संबोधित करने के बाद बगहा के लिए रवाना हो गए थे। इससे पहले पीएम मोदी ने छपरा और समस्तीपुर के बाद मोतिहारी में एनडीए की सयुंक्त रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम विपक्ष पर जमक बरसे और केंद्र के कार्यों का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखा।