newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi: पीएम मोदी को मिली जान से मारने की धमकी, NIA को आया धमकी भरा ई-मेल, मचा हड़कंप

PM Modi: इसके बारे में किसी को भी कोई खोज खबर नहीं है, तो अब आप पूछेंगे कि आखिर आप इतने दावे के साथ कैसे कह सकते हैं कि पीएम मोदी की जान से मारने की प्लान बाया जा रहा है। दरअसल, आपको बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसी को धमकीभरा मेल आया है, जिसमें पीएम मोदी को मारने की  बात कही गई है।  

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र नोदी (PM Narendra Modi) को जान से मारने का प्लान बनाया जा रहा है। कोई है, जो पीएम मोदी की जान का दुश्मन बना हुआ है।  कोई है, जो अब पीएम  के पीछे हाथ धोकर पड़ चुका है  और अब वो अपने नापाक इरादों को धरातल पर उतारने की जद्दोजहद में मसरूफ हो चुका है, लेकिन ताज्जुब इस बात को लेकर है कि आखिर वो शख्स कौन है, इसके बारे में किसी को भी कोई खोज खबर नहीं है, तो अब आप पूछेंगे कि आखिर आप इतने दावे के साथ कैसे कह सकते हैं कि पीएम मोदी को जान से मारने की प्लान बनाया जा रहा है।

PM Modi

दरअसल, आपको बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसी को धमकीभरा मेल आया है, जिसमें पीएम मोदी को जान से मारने की बात कही गई है। ई-मेल में पीएम मोदी पर 20 किलोग्राम आरडीएक्स के जरिए हमला करने की बात कही गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी को मारने हेतु स्लीपर सेल का गठन किया जा चुका था। ई-मेल में यह भी कहा गया है कि आरडीएक्स का इंतजाम हो चुका है। पूरी योजनाएं बनाई जा चुकी हैं, लेकिन उन्हें धरातल पर उतारने की जरूरत है। यह ई-मेल NIA मुंबई कार्यालय को आया है। इतना ही नहीं, मेल में पीएम मोदी के साथ-साथ दो करोड़ लोगों को भी मारने की बात कही गई है। लेकिन अब बड़ा सवाल यह है कि आखिर उस मेल में कितनी सच्चाई है। यह जांच का विषय है और उक्त मेल पर अधिकृत टिप्पणी विधिवत जांच के उपरांत ही दी जा सकती है।

NIA ने क्या कहा है?

वहीं, इस पूरे मामले को संज्ञान में लेने के उपरांत एनआईए ने कहा कि मेल मिलने के बाद किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतना उचित नहीं रहेगा। हम एक-एक पहलू की गहन जांच करेंगे और यह पता करने की कोशिश करेंगे कि आखिर इस पूरे मामले के पीछे का मुख्य किरदार कौन है। उधर, इस पत्र के उपरांत भी कई अन्यत्र पहलू सामने आ रहे हैं, जो कि मसले की गंभीरता में इजाफा पैदा कर रहे हैं।

NIA probes its former top investigator for allegedly leaking info to Pakistan - India News

मसलन,  इस मेल के उपरांत दिल्ली स्थित सीमापुरी इलाके में आईई़डी मिलने की खबर है। यही नहीं, कथित तौर पर यह विस्फोट विगत दिनों दिल्ली की फूल मंडी में कुल्लू धमाके में भी सामने आया था। दिसंबर माह में भी पंजाब और जम्मू-कश्मीर में भी आईइडी मिलने की खबर सामने आई थी। इन आईई़़डी पर आईएसआईएस की मुहर लगी हुई थी।

पीएम मोदी की सुरक्षा पर आंच 

गौरतलब है कि बीते दिनों पंजाब दौरे के दौरान भी पीएम मोदी की सुरक्षा पर आंच आई थी। जिस निर्धारित मार्ग से हेतु पीएम मोदी गंतव्य स्थल प्रस्तावित था, वहां पर बाधा पैदा कर दी गई। कथित तौर पर कुछेक आंदोलनकारियों ने उनका  निर्धारित मार्ग  बाधित कर दिया था, जिससे उनकी सुरक्षा-व्यवस्था में खलल पैदा हो गई।

पीएम की यात्रा को लेकर पुलिस विभाग ने बुलेटप्रूफ वाहनों और पीएम की यात्रा के दौरान आवश्यक अन्य वाहनों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं और उन स्थलों का जायजा लिया है जहां पर पीएम मोदी सभाओं को संबोधित करेंगे.र दिया गया. (फ़ाइल फोटो)

वहीं,  सत्तारूढ दल ने जहां इसे पीएम मोदी की सुरक्षा में खलल बताया था, तो वहीं विपक्षी दलों ने इस राजनीतिक ड्रामा करार दिया था, लेकिन अब एक बार फिर से जिस तरह से पीएम मोदी को मारने हेतु धमकीभरा मेल केंद्रीय जांच एजेंसी को आया है, उसे लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में बतौर पाठक इस पूरे मसले पर आपका क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा।