newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मानसून सत्र के पहले दिन पीएम मोदी ने चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद पर कही ये बड़ी बात

कोरोना की वैक्सीन(Corona Vaccine) को लेकर पीएम मोदी(PM Modi) ने कहा कि, हम चाहते हैं कि कोरोना की वैक्सीन जल्द से जल्द आए और चाहे दुनिया के किसी भी कोने से वैक्सीन विकसित हो।

नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र के पहले ही दिन पीएम मोदी ने संसद पहुंचकर अपने संदेश के जरिए सीमा पर तैनात जवानों का मनोबल बढ़ाया। बता दें कि उनका ये संदेश चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद को देखते हुए काफी अहम है। वहीं कोरोना काल में बुलाए गए संसद के सत्र को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि ये विशेष परिस्थितियों में आयोजित किया जा रहा है।

LAC Ind China Laddakh

आपको बता दें कि चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद के बीच पीएम मोदी ने कहा कि, “आज जब हमारी सेना के वीर जवान सीमा पर डटे हुए हैं, बड़ी हिम्मत, जज़्बे, बुलंद हौंसलों के साथ दुर्गम पहाड़ियों में डटे हुए हैं। जिस विश्वास के साथ वो खड़े हैं, मातृभूमि की रक्षा के लिए डटे हुए हैं ये सदन भी एक स्वर से संदेश देगा कि सेना के जवानों के पीछे देश खड़ा है।” अपने संबोधन में पीएम मोदी का संदेश साफ है कि, सदन में विरोध की बजाए एकत्रता प्रदर्शित की जानी चाहिए।

वहीं संसद सत्र को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि, “एक विशिष्ट वातावरण में संसद का सत्र आज प्रारंभ हो रहा है, कोरोना भी है, कर्तव्य भी है और सभी सांसदों ने कर्तव्य का रास्ता चुना है। मैं सभी सांसदों को अभिनंदन और धन्यवाद करता हूं। इस सत्र में कई महत्वपूर्ण निर्णय होंगे, अनेक विषयों पर चर्चा होगी।”

PM Modi Parliament

उन्होंने कहा कि, “कोरोना से बनी जो परिस्थिति है उसमें जिन सतर्कताओं के विषय में सूचित किया गया है उन सतर्कताओं का पालन हम सबको करना ही करना है। और ये भी साफ है कि जब तक दवाई नहीं तब तक कोई ढिलाई नहीं।”

Parliament Corona pm modi

मीडियाकर्मियों के लिए भी उन्होंने कहा कि खबर तो आप लोगों को मिल ही जाएगी लेकिन आप लोग खबरदार भी रहेंगे और इस कोरोना संकट में अपना व दूसरों का ध्यान रखेंगे। इसके अलावा कोरोना से सतर्क रहने को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि, संसद का ये सत्र विशेष परिस्थितियों में आयोजित किया जा रहा है। कोरोना से बनी जो परिस्थिति है उसमें जिन सतर्कताओं के विषय में सूचित किया गया है, उनका पालन हम सबको करना ही करना है। उन्होंने साफ कहा कि जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं, इसका पूरा ध्यान रखना होगा।

Parliament Corona

कोरोना की वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि, हम चाहते हैं कि कोरोना की वैक्सीन जल्द से जल्द आए और चाहे दुनिया के किसी भी कोने से वैक्सीन विकसित हो। हमारे वैज्ञानिक सफल हों और सबको इस समस्या से बाहर निकालें।