newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi On Atrocities On Women: ‘ऊपर से नीचे तक साफ मैसेज जाना चाहिए…महिलाओं से अत्याचार करने वाले सबका हिसाब हो’, किसी का नाम लिए बिना पीएम मोदी का सख्त संदेश

PM Modi On Atrocities On Women: लखपति दीदी सम्मेलन में हिस्सा ले रहे मोदी ने कहा कि वो फिर एक बार हर राजनीतिक दल और राज्य सरकारों से कहना चाहते हैं कि महिलाओं के खिलाफ अपराध अक्षम्य पाप है। मोदी ने कहा कि दोषी कोई भी हो, बचना नहीं चाहिए। दोषी की किसी भी रूप में मदद करने वाले भी नहीं बचने चाहिए।

जलगांव। पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को महिलाओं से अपराध करने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए साफ कहा कि अपराधियों की मदद करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। पीएम मोदी ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनकी बात से साफ है कि कोलकाता में डॉक्टर के रेप और हत्या के मामले पर वो ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साध रहे थे। मोदी ने जलगांव में एक रैली के दौरान कहा कि सबका हिसाब किया जाएगा और ये मैसेज ऊपर से नीचे तक साफ जाना चाहिए। मोदी ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध की माफी नहीं दी जा सकती। अस्पताल से लेकर स्कूल तक जिस स्तर पर लापरवाही होती है, वहां ऐसा करने वाले लोगों का हिसाब किया जाएगा। बता दें कि बीते दिनों ही कोलकाता कांड के अलावा महाराष्ट्र में ठाणे जिले के बदलापुर में भी 2 बच्चियों से स्कूल के सफाई कर्मचारी के रेप करने की घटना सामने आ चुकी है।

लखपति दीदी सम्मेलन में हिस्सा ले रहे मोदी ने कहा कि वो फिर एक बार हर राजनीतिक दल और राज्य सरकारों से कहना चाहते हैं कि महिलाओं के खिलाफ अपराध अक्षम्य पाप है। मोदी ने कहा कि दोषी कोई भी हो, बचना नहीं चाहिए। मोदी ने ये भी कहा कि दोषी की किसी भी रूप में मदद करने वाले भी नहीं बचने चाहिए। मोदी ने कहा कि अस्पताल हो, स्कूल हो, दफ्तर हो या फिर पुलिस की व्यवस्था। जिस स्तर पर लापरवाही होती है, सबका हिसाब होना चाहिए। मोदी ने लखपति दीदियों के सम्मेलन में कहा कि केंद्र सरकार महिलाओं पर अत्याचार करने वालों को कड़ी सजा देने के लिए कानून को लगातार सख्त कर रही है। पीएम ने कहा कि नारी की रक्षा करना समाज के तौर पर हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने और क्या कहा, ये भी सुनिए।

पीएम नरेंद्र मोदी ने इससे पहले 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से अपने भाषण में भी महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने तब भी कहा था कि महिलाओं पर अत्याचार करने वालों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। कोलकाता में डॉक्टर से रेप और हत्या की घटना 8 और 9 अगस्त की दरम्यानी रात हुई थी। इस मामले में राज्य की ममता बनर्जी सरकार सवालों के घेरे में है। डॉक्टरों के साथ ही समाज के प्रबुद्ध लोग भी घटना के विरोध में आवाज उठा चुके हैं। वहीं, बदलापुर में 4 और 5 साल की बच्चियों से रेप की घटना के बाद जनता ने 10 घंटे तक रेलवे स्टेशन पर धरना दे दिया था। ऐसे में पीएम मोदी का आज का बयान इन घटनाओं को करने और उनकी मदद करने वालों को सख्त संदेश है कि सरकार महिलाओं से अत्याचार के मामलों में हाथ पर हाथ धरकर नहीं बैठेगी और चाहे अपराधी किसी भी पार्टी का हो, उसे बख्शने का कोई इरादा नहीं है।