
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के संदेशखाली की पीड़ितों में से एक रेखा पात्रा से फोन पर बात की। बीजेपी ने रेखा पात्रा को लोकसभा चुनाव के लिए बशीरहाट से उम्मीदवार बनाया है। पीएम ने रेखा को शक्ति स्वरूपा बताते हुए उनसे चुनाव संबंधी उनकी प्रचार तैयारियों, लोगों के बीच भाजपा के प्रति समर्थन समेत अन्य मुद्दों पर बात की। इस दौरान रेखा पात्रा ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया और संदेशखाली में महिलाओं के सामने आने वाली कठिनाइयों के बारे में अवगत कराया। पीएम मोदी ने फोन पर पूछा कि आप एक बड़ा दायित्व निभाने जा रही हैं, इस समय आपको कैसा लग रहा है? जवाब में रेखा ने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। आपका हाथ मेरे और संदेशखाली के लोगों के सिर पर है। आप तो हमारे लिए भगवान समान हैं, ऐसा लग रहा है कि भगवान राम जी हमारे साथ हैं और उनका हाथ हम लोगों के सिर पर है। इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि माताओं बहनों का हाथ मेरे सिर पर है।
Rekha Patra, BJP candidate from Basirhat and one of the victims, speaks to Prime Minister Narendra Modi, detailing the ordeals faced by women in Sandeshkhali.
Listen to the full conversation: https://t.co/7fXT11YBkq pic.twitter.com/KOwsAtbgKv
— IANS (@ians_india) March 26, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि आप बंगाल की विपरीत राजनीति परिस्थितियों में प्रचार कर रही हैं। जब आपका नाम घोषित हुआ तो क्या माहौल था? जवाब में रेखा पात्रा ने कहा कि संदेशखाली में हमारे साथ जो घटना घटी थी वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण थी। हमें उम्मीद है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। इस बार जब संदेशखाली की मां-बहनें चुनाव में वोट करेंगी तो उन लोगों को बहुत खुशी मिलेगी। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। पीएम ने कहा, आपका मैसेज मुझे मिला था, मैं यथा संभव कोशिश करता हूं कि बीजेपी कार्यकर्ताओं से बात करता रहूं। बता दें कि बशीरहाट सीट से अभी बंगाली फिल्मों की एक्ट्रेस नुसरत जहां सांसद हैं। हालांकि, इस बार टीएमसी ने नुसरत जहां को इस सीट से टिकट नहीं दिया है। टीएमसी ने हाजी नुरुल इस्लाम को बशीरहाट सीट से चुनावी मैदान में उतारा है।