newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: ‘बाहर तो गर्मी कम, लेकिन संसद में गर्मी का पता नहीं’, राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने से पहले विपक्ष पर PM मोदी ने कसा तंज

मोदी ने मीडिया से बात करने के बाद संसद भवन जाकर राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए वोट डाला। मोदी के बाद अन्य सांसद भी एक-एक कर वोट डालते नजर आए। जबकि, तमाम सांसद लाइन में खड़े अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। सबसे पहले वोट डालने वालों में एनडीए और द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने वाली पार्टियों के सांसद दिखे।

नई दिल्ली। संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। वहीं, राष्ट्रपति पद के लिए भी वोटिंग चल रही है। संसद के सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने मीडिया से हर बार की तरह इस बार भी मुलाकात की। उन्होंने उम्मीद जताई कि संसद के इस सत्र में भी हर बार की तरह कामकाज होगा। हालांकि, उन्होंने बात ही बात में विपक्ष पर भी तंज कस दिया। मोदी ने कहा, ‘बाहर जो गर्मी है, वो तो कम होती दिख रही है, लेकिन अंदर जो गर्मी है वो कम होगी या नहीं, इसका अभी पता नहीं है।’ बता दें कि पीएम एक तरफ बारिश की वजह से कम हुई गर्मी का हवाला देकर विपक्ष की तरफ से लोकसभा और राज्यसभा में संभावित हंगामे की बात कर रहे थे।

मोदी ने मीडिया से बात करने के बाद संसद भवन जाकर राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए वोट डाला। मोदी के बाद अन्य सांसद भी एक-एक कर वोट डालते नजर आए। जबकि, तमाम सांसद लाइन में खड़े अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। सबसे पहले वोट डालने वालों में एनडीए और द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने वाली पार्टियों के सांसद दिखे। वोटिंग आज शाम 5 बजे तक होगी।

draupadi murmu and yashwant sinha

बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू का पलड़ा फिलहाल भारी है। उन्हें एनडीए के अलावा गैर एनडीए और यूपीए में शामिल तमाम पार्टियों ने भी समर्थन दिया है। इस चुनाव में कोई व्हिप जारी नहीं होता। यानी सांसद जिसे चाहें उसे वोट दे सकते हैं। ऐसे में 21 जुलाई को काउंटिंग के बाद मुर्मू के पक्ष में 6.5 लाख से ज्यादा वोट आने की उम्मीद जताई जा रही है। कुल वोटों की संख्या 10.58 लाख है। विपक्षी खेमे को ऐसे में तगड़ा झटका लगने की उम्मीद पहले से ही की जा रही थी।