Delhi: देश की पहली ड्राइवरलेस मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे प्रधानमंत्री मोदी

Delhi Metro Magenta Line: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज सुबह 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन पर देश की पहली चालक रहित मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

Avatar Written by: December 28, 2020 8:30 am
PM Modi delhi Metro

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज सुबह 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की मजेंटा लाइन (Magenta Line) पर देश की पहली चालक रहित मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसी के साथ PM एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सफर के लिए नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड(NCMC) सेवा की भी शुरूआत करेंगे। बता दें कि यह मेट्रो ट्रेन अपने आप में देश की पहली मेट्रो होगी। यह बिना ड्राइवर ट्रैक पर दौड़ेगी। गौरतलब है कि 37 किलोमीटर लंबी मजेंटा लाइन पर यह मेट्रो सेवा जनकपुरी वेस्ट से लेकर बोटेनिकल गार्डन तक चलेगी।

डीएमआरसी (DMRC) के मुताबिक चालक रहित मेट्रो के संचालन के साथ ही दिल्ली मेट्रो का नाम दुनिया की अग्रणी मेट्रो सेवा में शामिल हो जाएगा। जून, 2021 तक पिंक लाइन (मजलिस पार्क-शिव विहार) पर 57 किलोमीटर के दायरे में भी चालक रहित मेट्रो की शुरुआत की संभावना है। इस हिसाब से यात्रियों को 94 किलोमीटर के दायरे में चालक रहित मेट्रो में सफर का मौका मिलेगा।

PM Narendra Modi

एक देश-एक कार्ड

मार्च 2019 में प्रधानमंत्री मोदी ने देश में बने नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड(NCMC) पेश किया था। जिसका उद्देश्य देश भर में लोगों को मेट्रो और बस सहित विभिन्न प्रकार के परिवहन शुल्क अदा करने की सुविधा देना है। ‘एक देश, एक कार्ड’ नाम से प्रसिद्ध ये कार्ड परिवहन के अनेक साधनों में मान्य कार्ड है। जिससे देशभर में मेट्रो, बस सेवाओं के इस्तेमाल के लिए शुल्क अदा किया जा सकता है। वहीं इससे टोल तथा पार्किंग आदि शुल्क का भुगतान भी किया जा सकता है।