UNSC में भारत को मिली अस्थायी सदस्यता से खुश हुए पीएम मोदी, समर्थक देशों का जताया आभार

प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा, “संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की सदस्यता के लिए वैश्विक समुदाय द्वारा दिखाए गए भारी समर्थन के लिए बहुत आभारी हूं। भारत वैश्विक शांति, सुरक्षा, लचीलापन और निष्पक्षता को बढ़ावा देने के लिए सभी सदस्य देशों के साथ काम करेगा।”

Avatar Written by: June 18, 2020 12:56 pm
PM Narendra Modi

नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के रूप में भारत के भारी बहुमत से चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वैश्विक समुदाय ने जो समर्थन दिया उसके लिए वह आभारी हैं। उन्होंने कहा कि भारत वैश्विक शांति सुरक्षा, लचीलापन और निष्पक्षता को बढ़ावा देने के लिए काम करेगा।

PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा, “संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की सदस्यता के लिए वैश्विक समुदाय द्वारा दिखाए गए भारी समर्थन के लिए बहुत आभारी हूं। भारत वैश्विक शांति, सुरक्षा, लचीलापन और निष्पक्षता को बढ़ावा देने के लिए सभी सदस्य देशों के साथ काम करेगा।”

सुरक्षा परिषद में भारी बहुमत 184 वोटों से भारत के चुने जाने के बाद मोदी की यह टिप्पणी आई। भारत का बुधवार को सुरक्षा परिषद में चुनाव चीन के साथ तनावपूर्ण संबंधों के बीच हुआ है। भारत का कार्यकाल अगले साल जनवरी में शुरू होगा। नई दिल्ली ने 55 सदस्यीय समूह में एशिया प्रशांत सीट जीती, जो संयुक्त राष्ट्र की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली निकाय है।

UNSC

अमेरिका ने किया गर्मजोशी से स्वागत

हम भारत का गर्मजोशी से स्वागत करते हैं और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सफल चुनाव के लिए बधाई देते हैं। हम अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के मुद्दों पर साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं, जो भारत और अमेरिका के बीच सहभागिता की वैश्विक रणनीति है। वहीं, इससे पहले पाकिस्तानी विदेशमंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि भारत का सदस्य बनना हमारे लिए फिक्र की बात है। हालांकि उसके मेंबर बनने से कोई आसमान नहीं फट जाएगा।