Corona Crisis: PM मोदी कल करेंगे 3 हाई लेवल बैठक, मुख्यमंत्रियों और ऑक्सीजन निर्माताओं संग बनाएंगे एक्शन प्लान

Corona Crisis: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक हाई-लेवल मीटिंग में शामिल होंगे। इसमें वह भारत में कोरोनावायरस की मौजूदा स्थिति पर चर्चा करेंगे। इसके बाद सुबह 10 बजे वह दूसरी मीटिंग करेंगे। इसमें उन राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे जहां स्थिति ज्यादा खराब है। इसके बाद पीएम मोदी की तीसरी मीटिंग होगी।

Avatar Written by: April 22, 2021 7:06 pm
PM Modi

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों और ऑक्सीजन की किल्लत के बीच अब केंद्र सरकार हरकत में आ गई है। पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपना पहले से तय बंगाल दौरे को छोड़कर दिल्ली में ही रहनेवाले हैं और कोरोना को कंट्रोल करने के लिए कुछ अहम बैठक करेंगे। इसमें एक हाई लेवल मीटिंग के साथ-साथ राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग बैठक भी होगी। साथ ही पीएम मोदी ऑक्सीजन उत्पादकों के साथ भी बातचीत करेंगे।

सुबह 9 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक हाई-लेवल मीटिंग में शामिल होंगे। इसमें वह भारत में कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति पर चर्चा करेंगे। इसके बाद सुबह 10 बजे वह दूसरी मीटिंग करेंगे। इसमें उन राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे जहां स्थिति ज्यादा खराब है। इसके बाद पीएम मोदी की तीसरी मीटिंग होगी। 12.30 बजे करीब होने वाली इस मीटिंग में ऑक्सीजन मैन्यूफैक्चर्स शामिल होंगे। इस मीटिंग में पीएम उनसे ऑक्सीजन उत्पादन बढ़ाने पर जोर देने को कह सकते हैं।

कोरोना के तेज प्रसार ने बढ़ाई चिंता, पीएम मोदी ने रद्द किया बंगाल का चुनावी दौरा

देश में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल का चुनावी दौरा रद्द कर दिया है। अब प्रधानमंत्री मोदी रैली करने की जगह शुक्रवार को देश में कोरोना की चुनौती को देखते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं और ऑक्सीजन की उपलब्धता की समीक्षा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 23 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के मालदा में चुनावी रैली संबोधित करने वाले थे। लेकिन, देश के कई राज्यों में ऑक्सीजन के गहराते संकट और गंभीर मरीजों के इलाज में आ रही दिक्कतों को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लगातार इस हालात की समीक्षा का निर्णय लिया है।

PM Modi Namaste

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ट्वीट के माध्यम से अपने फैसले की जानकारी दी। उन्होंने कहा, “कल, मौजूदा कोविड 19 स्थिति की समीक्षा के लिए उच्च-स्तरीय बैठकें करूंगा, इस कारण, कल पश्चिम बंगाल नहीं जाऊंगा।” बता दें कि देश में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। देश में संक्रमण के मामले अब प्रतिदिन तीन लाख के आंकड़े को भी पार कर गए हैं।


ऑक्सीजन की कमी पर पीएम मोदी हुए सख्त, संभाला मोर्चा, अधिकारियों को दिए निर्देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में ऑक्सीजन संकट पर गुरुवार को हाईलेवल बैठक कर हालात की समीक्षा की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सभी राज्यों में ऑक्सीजन की आपूर्ति में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कारखानों से ऑक्सीजन पहुंचाने में ट्रांसपोर्टेशन व्यवस्था में तेजी लाई जाए। समय की बचत के लिए खाली टैंकरों को एयरलिफ्ट कराया जाए। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों को ऑक्सीजन की जमाखोरी रोकने की दिशा में काम करने पर भी जोर दिया। कहा कि ऑक्सीजन सप्लाई में बाधा उत्पन्न होने पर स्थानीय प्रशासन की जिम्मेदारी तय की जाए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को कई मंत्रालयों के आला अफसरों के साथ देश में ऑक्सीजन आपूर्ति की समीक्षा की। उन्होंने ऑक्सीजन प्रोडक्शन बढ़ाने, वितरण व्यवस्था को तेज करने और अस्पतालों तक इसकी पहुंच को आसान बनाने के लिए कुछ लीक से हटकर कार्य करने पर जोर दिया। प्रधानमंत्री को बताया गया कि ऑक्सीजन की मांग के अनुरूप आपूर्ति के लिए राज्यों के साथ समन्वय किया जा रहा है। प्रधानमंत्री को बताया गया कि कैसे राज्यों में ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ाई जा रही है। बताया गया कि कुल 20 राज्यों की ओर से 6,785 मीट्रिक टन प्रतिदिन डिमांड की तुलना में 21 अप्रैल तक 6,822 मीट्रिक टन प्रतिदिन आवंटित की है।

PM Narendra Modi

समीक्षा के दौरान यह पता चला कि पिछले कुछ दिनों से देश में 3,300 मीट्रिक टन प्रतिदिन ऑक्सीजन उपलब्धता प्राइवेट एंड पब्लिक स्टील प्लांट, इंडस्ट्रीज और ऑक्सीजन मैन्युफैक्च र्स की ओर से बढ़ी है। प्रधानमंत्री मोदी ने अफसरों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि राज्यों में ऑक्सीजन की आपूर्ति निर्बाध तरीके से हो। उन्होंने अवरोध के मामलों में स्थानीय प्रशासन की जिम्मेदारी तय करने पर जोर दिया। उन्होंने मंत्रालय को ऑक्सीजन के उत्पादन और आपूर्ति बढ़ाने के लिए नए उपायों पर जोर देने के लिए कहा।

प्रधानमंत्री मोदी को बताया गया कि ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए टैंकरों को ढोने में रेलवे की ओर से नॉनस्टाप परिवहन सुविधा संचालित की जा रही है। चिकित्सा समुदाय से जुड़े लोगों ने ऑक्सीजन के विवेकपूर्ण उपयोग पर जोर दिया। बताया कि कैसे कुछ राज्यों में ऑक्सीजन के बेहतर इस्तेमाल से डिमांड कम हुई है। प्रधानमंत्री ने ऑक्सीजन की जमाखोरी रोकने का भी राज्यों को निर्देश दिया। इस बैठक में कैबिनेट सेक्रेटरी, प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव, हेल्थ सेक्रेटरी, रोड एंड ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी सहित अन्य अफसर मौजूद रहे।

Latest