newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: आज यूपी के महोबा से ‘उज्ज्वला योजना 2.0’ की सौगात देंगे PM मोदी, पिछली बार से ज्यादा फायदेमंद है स्कीम

PMUY Ujjwala Yojana 2021: इस साल बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जानकारी दी थी कि उज्ज्वला योजना के पहले दौर में तय समयसीमा से करीब 7 महीने पहले ही 8 करोड़ परिवारों की महिलाओं को धुएं वाले चूल्हे से मुक्ति दिलाकर रसोई गैस से भोजन पकाने की सुविधा दी जा चुकी है।

लखनऊ। पीएम नरेंद्र मोदी आज उज्ज्वला योजना 2.0 की शुरुआत यूपी के महोबा से करने जा रहे हैं। इस बार इस योजना के तहत ऐसा काफी कुछ महिलाओं को मिलने जा रहा है, जो पिछली बार इसी योजना के तहत नहीं मिला था। यानी इस बार की स्कीम उनके लिए ज्यादा फायदेमंद होगी। पीएमओ के मुताबिक उज्ज्वला योजना 2.0 की शुरुआत के लिए दोपहर करीब 12:30 बजे कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी भी वर्चुअली शामिल होंगे। वह योजना के तहत महिला लाभार्थियों से खुद बात करेंगे और उनकी राय जानेंगे। कार्यक्रम महोबा पुलिस लाइंस के परेड ग्राउंड में होने जा रहा है। उज्ज्वला योजना 2.0 की लॉन्चिंग के मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे। नई उज्ज्वला योजना की खास बात ये है कि इसमें अब पहला गैस सिलेंडर और स्टोव भी मुफ्त दिया जाएगा। इससे पहले की उज्ज्वला योजना में गैस स्टोव लाभार्थियों को खुद खरीदना पड़ता था।
मोदी सरकार का इरादा उज्ज्वला 2.0 योजना में इस साल देश की 1 करोड़ महिलाओं को गैस कनेक्शन देने का है।

इस साल बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जानकारी दी थी कि उज्ज्वला योजना के पहले दौर में तय समयसीमा से करीब 7 महीने पहले ही 8 करोड़ परिवारों की महिलाओं को धुएं वाले चूल्हे से मुक्ति दिलाकर रसोई गैस से भोजन पकाने की सुविधा दी जा चुकी है। नई उज्ज्वला योजना में एससी, एसटी और गरीब परिवारों को कनेक्शन देने में प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा प्रवासी मजदूरों के परिवारों को भी उज्ज्वला 2.0 योजना से जोड़ा जाएगा।

Ujjwala Yojana

पीएम मोदी ने 2017 में यूपी में हुए पिछले विधानसभा चुनावों से पहले 2016 में उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी। उस वक्त भी योजना को यूपी के बलिया से लॉन्च किया गया था। पहले इस योजना के तहत मोदी सरकार रसोई गैस कनेक्शन के लिए 1600 रुपए की आर्थिक सहायता डीबीटी के जरिए देती थी। पहले उज्ज्वला योजना के वक्त ये सुविधा भी दी गई कि लाभार्थी महिला स्टोव और सिलेंडर के लिए बिना ब्याज का लोन बैंक से ले सकती थी। इस बार इसमें बदलाव कर पहला सिलेंडर और दो चूल्हे वाला स्टोव मुफ्त में देने का फैसला सरकार ने किया है।