कल बैंक प्रमुखों के साथ बैठक कर रोडमैप तैयार करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी बुधवार की शाम को बैंकों और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के हितधारकों साथ बैठक करेंगे।

Avatar Written by: July 28, 2020 6:48 pm
PM Narendra Modi

नई दिल्ली। देश में तेजी से हो रहे कोरोना प्रसार की शुरुआत मार्च के महीने से ही हो गई थी। जिसके बाद देश में लॉकडाउन लगा दिया गया था। इसके बाद से अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे सुस्त पड़ती चली गई। इस दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था को बड़ा नुकसान हुआ। बैंकिंग सेक्टर भी इससे अछूता नहीं है। सरकार लगातार इस सेक्टर को पटरी पर लाने के लिए काम कर रही है।

PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी बुधवार की शाम को बैंकों और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के हितधारकों साथ बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस संबंध में बताया कि बैठक में भविष्य के रोडमैप को लेकर चर्चा और विचार-विमर्श किया जाएगा।

PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि, प्रधानमंत्री की इस बैठक के दौरान क्रेडिट उत्पादों व डिलीवरी के कुशल मॉडलों, तकनीकी के माध्यम से वित्तीय सशक्तिकरण और वित्तीय सेक्टर की स्थिरता के लिए विवेकपूर्ण अभ्यास जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी।

PM Narendra Modi

बता दें कि वित्त मंत्रालय ने बीते दिनों ही आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत एनबीएफसी और एचएफसी (हाउसिंग फाइनेंस कंपनी) के लिए घोषित की गई 30 हजार करोड़ रुपये की विशेष तरलता योजना के तहत पांच प्रस्तावों के लिए 3090 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दी थी।

Narendra Modi

पूरी दुनिया इस समय कोरोना संकट से जूझ रही है। जिसकी वजह से दुनियाभर के देशों की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा है। इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैंकों और एनबीएफसी को वित्तीय संकट से निपटने के लिए सक्रिय आधार पर पूंजी जुटाने की सलाह दी थी।