newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lok Sabha Speaker Elelction: पीएम नरेंद्र मोदी आज लोकसभा में रखने वाले हैं अध्यक्ष के नाम का प्रस्ताव, राजी न हुआ विपक्ष तो बुधवार को होगा चुनाव

Lok Sabha Speaker Elelction: अगर लोकसभा अध्यक्ष के लिए चुनाव की नौबत आती है, तो सांसदों की संख्या के हिसाब से बीजेपी नीत एनडीए के प्रत्याशी का चुना जाना तय है। एनडीए के सांसदों की संख्या 293 है। जबकि, कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष के पास 236 सांसद ही हैं। इस तरह विपक्ष काफी पीछे है।

नई दिल्ली। 18वीं लोकसभा का पहला सत्र चल रहा है। इस सत्र में आज और कल का दिन अहम है। आज पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा में एक अहम प्रस्ताव रखने वाले हैं। इस पर कल लोकसभा में वोटिंग कराई जानी है। तो आपको बताते हैं कि पीएम मोदी कौन सा अहम प्रस्ताव लोकसभा में रखने जा रहे हैं।

पीएम मोदी आज लोकसभा में अगले अध्यक्ष के लिए नाम का प्रस्ताव करने वाले हैं। लोकसभा अध्यक्ष के लिए बीजेपी के ही किसी सांसद का नाम मोदी प्रस्तावित करेंगे। अगर इस पर सभी दलों की सहमति हुई, तो लोकसभा अध्यक्ष को निर्विरोध चुन लिया जाएगा। वहीं, अगर विपक्षी दलों ने अपना उम्मीदवार उतारा, तो 26 जून यानी बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष के लिए चुनाव होगा। अगर लोकसभा अध्यक्ष के लिए चुनाव की नौबत आती है, तो सांसदों की संख्या के हिसाब से बीजेपी नीत एनडीए के प्रत्याशी का चुना जाना तय है। लोकसभा में बीजेपी के 240 सांसद हैं। वहीं, टीडीपी के 16, जेडीयू के 12, शिवसेना के 7 और एलजेपी के 5 सांसद भी एनडीए में हैं। तमाम अन्य छोटे दलों के सांसदों को मिलाकर लोकसभा में एनडीए का संख्याबल 293 है।

अगर विपक्ष की बात करें, तो सबसे ज्यादा 99 सांसद कांग्रेस के हैं। इनके अलावा समाजवादी पार्टी के 37, डीएमके के 22, टीएमसी के 29, उद्धव ठाकरे की शिवसेना के 9 और शरद पवार वाली एनसीपी गुट के 8 सांसद हैं। अन्य कई छोटे दलों के भी सांसद विपक्ष में हैं। फिर भी कुल मिलाकर विपक्ष के सांसदों की संख्या 236 ही होती है। इस तरह विपक्ष अपना लोकसभा अध्यक्ष नहीं बनवा सकता है। इसे देखते हुए ही विपक्ष लगातार मांग कर रहा है कि लोकसभा उपाध्यक्ष का पद उसे मिलना चाहिए। जबकि, खबर ये है कि लोकसभा उपाध्यक्ष का पद बीजेपी अपने सबसे बड़े सहयोगी टीडीपी को देने वाली है। इससे पहले अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में भी जब टीडीपी शामिल थी, उस वक्त टीडीपी के जीएमसी बालयोगी लोकसभा अध्यक्ष बनाए गए थे। हालांकि, कार्यकाल के दौरान ही बीमारी से बालयोगी का निधन हो गया था।