newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Big Decision: पीएम मोदी ने लिया बड़ा फैसला, दिसंबर 2023 तक केंद्र सरकार के विभागों में दी जाएंगी इतनी नौकरियां

केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह ने संसद में एक लिखित उत्तर में बताया था कि 1 मार्च 2018 तक 688823 खाली पद केंद्र सरकार के विभागों और मंत्रालय में थे। जबकि, 1 मार्च 2019 तक खाली पदों की संख्या 910153 थी। पिछले तीन साल में इन खाली पदों की संख्या में और इजाफा हुआ है।

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने अगले साल यानी 2023 तक सरकारी नौकरियां देने का बड़ा अभियान शुरू करने का फैसला किया है। इस अभियान के तहत दिसंबर 2023 तक केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में 10 लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी। पीएमओ के मुताबिक पीएम मोदी ने मंत्रालयों और विभागों में कर्मचारियों की संख्या की समीक्षा करने के बाद ये आदेश दिया है और इसे हर हाल में तय समय सीमा तक पूरा करने के लिए कहा है। बता दें कि इस साल मार्च में संसद सत्र के दौरान केंद्र सरकार ने बताया था कि उसके विभागों और मंत्रालयों में 8.72 लाख से ज्यादा पद खाली हैं।

केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह ने संसद में एक लिखित उत्तर में बताया था कि 1 मार्च 2018 तक 688823 खाली पद केंद्र सरकार के विभागों और मंत्रालय में थे। जबकि, 1 मार्च 2019 तक खाली पदों की संख्या 910153 थी। पिछले तीन साल में इन खाली पदों की संख्या में और इजाफा हुआ है। इसी वजह से अब केंद्र सरकार 10 लाख युवाओं को नौकरी देने की तैयारी कर रही है। बता दें कि मोदी सरकार पर लगातार विपक्ष रोजगार न देने का आरोप लगाता रहा है। बेरोजगारी को हर चुनाव में मुद्दा बनाया जाता है। हालांकि, मोदी सरकार से पहले यूपीए सरकार के दौरान भी रोजगार देने के मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया था।

employment in up

इस साल की शुरुआत में यूपी समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी विरोधी विपक्ष ने बेरोजगारी को बड़ा मुद्दा बनाया था। विपक्ष ने आरोप लगाया था कि मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार ने अपने कार्यकाल में रोजगार देने की चिंता नहीं की। चुनाव जीतने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में 100 दिन के भीतर रोजगार देने की बात कही थी। हाल ही में गृह विभाग ने इस निर्देश का पालन करते हुए महज 88 दिन में ही 10000 पुलिसकर्मियों की भर्ती की है। अन्य पदों पर भी तेजी से भर्तियों का काम चल रहा है।