newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Dev Deepawali: पंजाब के किसानों को PM मोदी ने गुरु नानक की सीख याद दिलाते हुए कही ये बात

PM Modi Visit Kashi: पीएम मोदी(PM Modi) ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। इस मौके पर पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM Yogi) भी मौजूद हैं।

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले वाराणसी-प्रयागराज 6-लेन हाइवे के चौड़ीकरण का लोकार्पण किया। बता दें कि 73 किलोमीटर के इस हाइवे के चौड़ीकरण पर 2447 करोड़ रुपया खर्च किया गया है। 6 लेन का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि, ‘मुझे याद है कि 2013 में मेरी पहली जनसभा इसी मैदान पर हुई थी। तब यहां से गुजरने वाला हाइवे 4 लेन का था। आज बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से ये 6 लेन का हो गया है।’ उन्होंने कहा कि, “इस हाइवे के चौड़ा होने से काशी और प्रयागराज के बीच आना जाना और आसान हो गया है। कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों और इस क्षेत्र के लोगों को होने वाली परेशानियां समाप्त हो जाएंगी। इसका लाभ कुंभ के दौरान भी मिलेगा।”

PM Modi Boat

बता दें कि खंडूरी गांव से 6 लेन सड़क का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी डोमरी घाट से क्रूज के जरिए लतिया घाट पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। इस मौके पर पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

PM Modi kashi Temple
गौरतलब है कि सोमवार को पीएम मोदी ने देव दीपावली कार्यक्रम में हिस्सा लिया। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी कोरोना महामारी के दौरान पहली बार बनारस दौरे पर हैं। फिलहाल इससे पहले वो वर्चुअली तरीके से कई मौकों पर जुड़कर कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी के आज के दौरे को लेकर धर्मनगरी काशी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। इस मौके पर सुरक्षा बलों की भारी तैनाती के अलावा, ड्रोन कैमरों का प्रयोग किया जा रहा है। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा ड्रोन कैमरों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

PM मोदी लाइव-

इस बार के पर्व, इस बार की दीपावली जैसे मनाई गई, जैसे देश के लोगों ने लोकल प्रोडक्ट और लोकल गिफ्ट्स के साथ अपने त्योहार मनाए वो वाकई प्रेरणादाई है। लेकिन ये सिर्फ त्योहार के लिए नहीं, ये हमारी जिंदगी का हिस्सा बनने चाहियें।

लेकिन जब उन सुधारों की सार्थकता सामने आने लगती है तो सबकुछ ठीक हो जाता है। यही सीख हमें गुरुनानक देवजी के जीवन से मिलती है।

आज हम रिफॉर्म्स की बात करते हैं, लेकिन समाज और व्यवस्था में रिफॉर्म्स के बहुत बड़े प्रतीक तो स्वयं गुरु नानक देव जी ही थे। हमने ये भी देखा है कि जब समाज, राष्ट्रहित में बदलाव होते हैं, तो जाने-अनजाने विरोध के स्वर ज़रूर उठते हैं।

आज ये दीपक उन आराध्यों के लिए भी जल रहे हैं, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर किये। काशी की ये भावना, देव दीपावली की परंपरा का ये पक्ष भावुक कर जाता है। इस अवसर पर मैं देश की रक्षा में अपनी शहादत देने वाले, हमारे सपूतों को नमन करता हूं।

PM मोदी ने कहा कि, काशी सबको, पूरे विश्व को प्रकाश देने वाली है। पथ प्रदर्शन करने वाली है। हर युग में काशी के इस प्रकाश से किसी ने किसी महापुरुष की तपस्या जुड़ जाती है और काशी दुनिया को रास्ता दिखाती है।

हमारे लिए विरासत का मतलब है देश की धरोहर। जबकि कुछ लोगों के लिए विरासत का मतलब होता है, अपना परिवार और अपने परिवार का नाम। हमारे लिए विरासत का मतलब है हमारी संस्कृति, हमारी आस्था। उनके लिए विरासत का मतलब है अपनी प्रतिमाएं, अपने परिवार की तस्वीरें।

PM Modi Dev Dipawali kashi

हमारे देवी देवताओं की ये प्राचीन मूर्तियाँ, हमारी आस्था के प्रतीक के साथ ही हमारी अमूल्य विरासत भी हैं। ये बात सही है कि इतना प्रयास अगर पहले किया गया होता, तो ऐसी कितनी ही मूर्तियां, देश को काफी पहले वापस मिल जातीं। लेकिन कुछ लोगों की सोच अलग रही है।

काशी के लिए एक और भी विशेष अवसर है। कल मन की बात में भी मैंने इसका जिक्र किया था। सौ साल से भी पहले माता अन्नपूर्णा की जो मूर्ति काशी से चोरी हो गई थी, वो फिर वापस आ रही है। माता अन्नपूर्णा एक बार फिर अपने घर लौटकर वापस आ रही हैं।

उन्होंने कहा कि, “आज मां गंगा के सानिध्य में काशी प्रकाश का उत्सव मना रही है। मुझे भी महादेव के आशीर्वाद से इस प्रकाश गंगा में डुबकी लगाने का सौभाग्य मिल रहा है।”

देव दीपावली पर पीएम मोदी ने कहा, काशी कोतवाल की जय, माता अन्नपूर्णा की जय, मां गंगा की जय। जो बोले सो निहाल, सत् श्री अकाल। आपको देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। सभी को गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व की बहुत-बहुत बधाई।

इस मौके पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने कहा कि, “अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण का शुभारंभ करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी जी का काशी की इस धरती पर पहली बार आगमन हुआ है, इस अवसर पर मैं उनका स्वागत करता हूं, अभिनंदन करता हूं।”

CM Yogi

देव दीपावली महोत्सव पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

देव दीपावली के मौके पर काशी आस्था के रंग में रंगी नजर आ रही है। पीएम ने दीप प्रज्वलित किया है। इस मौके पर पीएम ने मंदिरों की वेबसाइट का भी उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर देव दीपावली महोत्सव का शुभारंभ किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देव दीपावली महोत्सव के लिए राज घाट पहुंचे

काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर प्रोजेक्ट का जायजा लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीप दान के लिए जा रहे हैं।