किसानों के लिए खुशखबरी- 28 दिसंबर को पीएम मोदी दिखाएंगे 100वीं किसान रेल को हरी झंडी

Kisan Rail: किसान रेल(Kisan Rail) के जरिए देशभर में कृषि फसलों को तेजी से दूसरी जगहों पर पहुंचाया जाएगा। ये एक तरीके से किसानों के लिए गेमचेंजर है। किसान रेल में सब्जियों फलों के परिवहन पर 50 फीसदी तक की छूट है।

Avatar Written by: December 26, 2020 9:25 pm

नई दिल्ली। 28 दिसंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महाराष्ट्र के संगोला से पश्चिम बंगाल के शालीमार तक 100 वीं किसान रेल को हरी झंडी दिखाएंगे। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की तरफ से दी गई जानकारी में कहा गया है कि पीएम मोदी इस ट्रेन को 28 दिसंबर की शाम 4.30 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। बता दें कि केंद्र सरकार ने 2020 के बजट में किसान रेल शुरू करने की घोषणा की थी। इस ट्रेन को लेकर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा था कि किसान रेल खुद में मील का पत्थर साबित होगी। इससे किसानों में खुशहाली आएगी। वहीं रेल मंत्री पीयूष गोयल ने किसान रेल को लेकर कहा कि किसान रेल किसानों को आत्मनिर्भर बनने और उनके जीवन में खुशहाली लाने में सहायक होगी।

PM Narendra Modi

बता दें कि किसान रेल के जरिए देशभर में कृषि फसलों को तेजी से दूसरी जगहों पर पहुंचाया जाएगा। ये एक तरीके से किसानों के लिए गेमचेंजर है। किसान रेल में सब्जियों फलों के परिवहन पर 50 फीसदी तक की छूट है। मल्टी-कमोडिटी इस ट्रेन सेवा में फूलगोभी, शिमला मिर्च, पत्तागोभी, ड्रमस्टिक, मिर्च, प्याज जैसी सब्जियां होंगी। इसके अलावा अंगूर, संतरा, अनार, केला, कस्टर्ड सेब आदि जैसे फल किसान रेल में लोड हो सकते हैं।

Kisan Rail

किसान रेल की शुरुआत

देवलाली से दानापुर तक पहली किसान रेल की शुरुआत 7 अगस्त, 2020 को की गई थी। जिसे बाद में मुजफ्फरपुर तक बढ़ा दिया गया था। इसके संचालन को लेकर किसानों से अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के परिणामस्वरूप, इसकी संचालन को सप्ताह में एक दिन से बढ़ाकर तीन दिन तक के कर दिया गया था। गौरतलब है कि किसान रेल देश भर में कृषि उपज का तेजी से परिवहन सुनिश्चित करने में एक गेम चेंजर रहा है।