newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi UP Visit: PM मोदी करेंगे 80 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास, 1406 परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

PM Modi UP Visit: बता दें कि जीबीसी थ्री के तहत प्रदेशभर में एमएसएमई के 4459 करोड़ के प्रोजेक्ट लगाए जाएंगे। इसमें आगरा में दो, अलीगढ़ में तीन, अमेठी में दो, बरेली में दो, चंदौली में एक, फिरोजाबाद में 1, गोरखपुर में 6 और बाकी जिलों में भी एमएसएमई के प्रोजेक्ट लग रहे हैं

नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश निवेशक सम्मेलन में शामिल होंगे। जिसकी आज तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी है। जहां वो  80 हजार करोड़ के 1,406 प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ करेंगे। इन प्रोजेक्ट्स में कई चीजें शामिल हैं जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स, कृषि, आईटी, पर्यटन,अक्षय ऊर्जा, एयरोस्पेस, हथकरघा,  विनिर्माण और कपड़ा समेत कई सेक्टर शामिल हैं। बता दें कि पीएम आज लखनऊ दौरे पर रहेंगे। उत्तर प्रदेश निवेशक सम्मेलन में दुनिया और देश भर के बड़े और  जाने-माने बिजनेसमैन भी शामिल होंगे।

ये दिग्गज बिजनेसमैन होंगे शामिल

बता दें कि जीबीसी थ्री के तहत प्रदेशभर में एमएसएमई के 4459 करोड़ के प्रोजेक्ट लगाए जाएंगे। इसमें आगरा में दो, अलीगढ़ में तीन, अमेठी में दो, बरेली में दो, चंदौली में एक, फिरोजाबाद में 1, गोरखपुर में 6 और बाकी जिलों में भी एमएसएमई के प्रोजेक्ट लग रहे हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश निवेशक सम्मेलन में पीएम मोदी के अलावा आईटीसी लिमिटेड के अध्यक्ष और एमडी संजीव पुरी, जिंदल ग्रुप के चेयरमैन और एमडी सज्जन जिंदल, आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला,लुलु ग्रुप के एमडी युसूफ अली और अडाणी समूह के अध्यक्ष और एमडी गौतम अडानी शामिल होंगे। इसके अलावा कई दिग्गज बिजनेसमैन शामिल होंगे।

पीएम होंगे मुख्य अतिथि

बता दें कि सबसे पहले पीएम मोदी सेरेमनी में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचेंगे। पहले पीएम परियोजनाओं का भूमि पूजन करेंगे। ये कार्यक्रम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में तकरीबन 11 बजे होगा। डिटेल में बात की जाए तो 65 परियोजना फार्मा के क्षेत्र में, 275 परियोजनाएं कृषि क्षेत्र, 224 करोड़ रुपये की 6 परियोजनाएं पशुपालन क्षेत्र में और 1,183 करोड़ रुपये मूल्य की 6 परियोजना शिक्षा के क्षेत्र में की जाएगी। ये सभी परियोजना उत्तर प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। बता दें कि अब तक सबसे ज्यादा एमएसएमई यूपी में होगी।