newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भाजपा की संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर संसद भवन के अंदर और बाहर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच भाजपा संसदीय दल की बैठक मंगलवार को हो रही है। बैठक संसद भवन परिसर में सुबह 9.30 बजे होगी।

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर संसद भवन के अंदर और बाहर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच भाजपा संसदीय दल की बैठक मंगलवार को हो रही है। बैठक संसद भवन परिसर में सुबह 9.30 बजे होगी। बता दें, बैठक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के साथ-साथ लोकसभा और राज्यसभा के सभी भाजपा सांसद मौजूद रहेंगे।

JP Nadda

वहीं सूत्रों के मुताबिक, अध्यक्ष के तौर पर नड्डा की यह पहली बैठक होगी। बैठक में सबसे पहले जे.पी. नड्डा का स्वागत होगा। स्वागत भाषण भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह देंगे। प्रधानमंत्री मोदी का भी संबोधन होगा। प्रधानमंत्री मोदी सांसदों को सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर नसीहत देंगे। जानकारी के मुताबिक, मोदी पिछली बैठकों की तरह सांसदों को नया टास्क भी दे सकते हैं।

pm modi amit shah jp nadda
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी सांसदों को बजट प्रावधानों को घर-घर पहुंचाने की जिम्मेदारी दे सकते हैं। गृहमंत्री अमित शाह भी शाहीनबाग के मुद्दे पर बोल सकते हैं। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण भी बजट की बारीकियों की जानकारी संसदीय दल के सामने रखेंगी। बैठक में बजट सत्र में विपक्ष को घेरने की भी रणनीति बनाई जा सकती है।

President Ramnath Kovind

गौरतलब है कि बजट सत्र में विपक्ष काफी आक्रामक है और यहां तक कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चल रही चर्चा के दौरान भी विपक्ष शांत नहीं है। वैसे संसद के सत्र के दौरान भाजपा के संसदीय दल की बैठकें होती रहती हैं, जिनमें तत्कालिक मुद्दों पर चर्चा तो होती ही है, सदन के अंदर की रणनीति भी तय की जाती है।