newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पीएम मोदी आज ईमानदार टैक्सपेयर्स को देंगे तोहफा, टैक्स से जुड़ी नई योजना करेंगे लॉन्च

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईमानदार टैक्सपेयर्स के लिए आज यानी गुरुवार को टैक्स से जुड़ी नई योजना लॉन्च करेंगे। जिसे पीएम आज सुबह 11 बजे लॉन्च करेंगे।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईमानदार टैक्सपेयर्स के लिए आज यानी गुरुवार को टैक्स से जुड़ी नई योजना लॉन्च करेंगे। इस योजना का नाम ‘ट्रांसपेरेंट टैक्सेशन- ऑनरिंग द ऑनेस्ट’ है। जिसे पीएम आज सुबह 11 बजे लॉन्च करेंगे। उन्होंने इसकी जानकारी खुद ट्वीट करके दी।

Narendra Modi

उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि इससे कर व्यवस्था में सुधार करने और इसे आसान बनाने के हमारे प्रयासों को बल मिलेगा। उन्होंने ये भी कहा कि इससे ईमानदार करदाताओं को लाभ मिलेगा जिनकी कड़ी मेहनत से देश की प्रगति को ताकत मिलती है।

टैक्सपेयर्स के लिए शुरू होगा बड़ा प्रोग्राम

इसके अलावा पीएम मोदी कई मौकों पर ईमानदार टैक्सपेयर्स की तारीफ कर चुके हैं और अब वह ईमानदार टैक्सपेयर्स के लिए एक बड़ा प्रोग्राम शुरू करने वाले हैं। पिछले करीब 3-4 हफ्तों से पीएम मोदी वरिष्ठ टैक्स अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। इन बैठकों से वह इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि देश में एक पारदर्शी टैक्सेशन की जरूरत है। इन बैठकों में आयकर रिटर्न को लेकर काफी चर्चा हुई है। माना जा रहा है कि पीएम मोदी के नए प्रोग्राम का मुख्य फोकस इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स पर होगा।