नरेंद्र मोदी 30 मई को लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ, आज संसदीय दल की बैठक
सूत्रों की मानें तो यह शपथ ग्रहण पिछली बार की तरह शाम 4 से 5 बजे के बीच ही होगा। इससे पहले प्रधानमंत्री 28 मई को काशी जा सकते हैं और वहां धन्यवाद सभा को संबोधित कर सकते हैं। वहीं पीएम मोदी अपनी मां हीरा बेन से आशीर्वाद लेने गांधीनगर जा सकते हैं।
नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों में प्रचंड जीत के बादशुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी। सूत्रों ने बताया कि नतीजों के बाद अब नई सरकार की गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। खबरों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को शपथ ग्रहण कर सकते हैं।
सूत्रों की मानें तो यह शपथ ग्रहण पिछली बार की तरह शाम 4 से 5 बजे के बीच ही होगा। इससे पहले प्रधानमंत्री 28 मई को काशी जा सकते हैं और वहां धन्यवाद सभा को संबोधित कर सकते हैं। वहीं पीएम मोदी अपनी मां हीरा बेन से आशीर्वाद लेने गांधीनगर जा सकते हैं।
फिलहाल, यह साफ नहीं है कि पिछली बार की तरह इस बार दुनिया के देशों से नेताओं को शपथ ग्रहण में बुलाया जाएगा या नहीं। आज होने वाली केंद्रीय कैबिनेट बैठक नई लोकसभा के गठन के मसले पर बुलाई जा रही है।
चुनाव आयोग के मुताबिक 542 सदस्यीय सीटों में से अब तक भाजपा 299 जीत चुकी है जबकि 4 पर आगे चल रही है। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 282 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। चुनाव आयोग द्वारा जारी मतगणना के आंकड़ों के अनुसार देशभर में कांग्रेस 52 सीटों पर सिमट गई।