newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hanuman Jayanti: PM मोदी करेंगे 108 फीट की भगवान हनुमान की मूर्ति का अनावरण, 10 करोड़ की लागत से बनी है मूर्ति

Hanuman Jayanti: आज हनुमान जयंती भी है। प्रतिमा का उद्घाटन करने के लिए आज का शुभ दिन चुना गया है। पीएम मोदी 11 बजे प्रका उद्घाटनतिमा  करेंगे।

नई दिल्ली। देश भर में अजान और हनुमान चालिसा को लेकर महाभारत हो रही है। इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 16 अप्रैल को  गुजरात के मोरबी में भगवान हनुमान की 108 फीट की मूर्ति का अनावरण करेंगे। आज हनुमान जयंती भी है। प्रतिमा का उद्घाटन करने के लिए आज का शुभ दिन चुना गया है। पीएम मोदी 11 बजे प्रतिमा का अनावरण करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक ये मूर्ति ‘हनुमानजी4धाम’ परियोजना के तहत देश भर की चार दिशाओं में लगने वाली दूसरी मूर्ति है। भविष्य में दो मूर्तियों को और स्थापित किया जाएगा।

पहली प्रतिमा साल 2010 में हो गई थी स्थापित

तेजिंदर सिंह सरन ने ट्वीट कर लिखा- #हनुमानजयंती के अवसर पर माननीय पीएम @नरेंद्र मोदी 16 अप्रैल को गुजरात के मोरबी में हनुमान जी की 108 फीट की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। यह मूर्ति परियोजना के हिस्से के रूप में देश भर में 4 दिशाओं में स्थापित की जा रही 4 मूर्तियों में से दूसरी है। गौरतलब है कि पहली मूर्ति साल 2010 में उत्तर दिशा में शिमला में स्थापित की गई थी। अब प्रतिमा पश्चिम में मोरबी में परम पूज्य बापू केशवानंद जी के आश्रम में स्थापित की जाएगी। इसके अलावा दक्षिण में रामेश्वरम की प्रतिमा पर काम शुरू हो चुका है जिसे बनने में अभी काफी समय लगेगा।