पीएम मोदी की तारीफ कर बोले रामचंद्र गुहा- राहुल गांधी को चुनकर केरल की जनता ने की बड़ी गलती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आलोचक कहे जाने वाले जाने-माने इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है। रामचंद्र गुहा ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में वायनाड से राहुल गांधी को चुनकर केरल के लोगों ने विनाशकारी काम किया है।

Avatar Written by: January 18, 2020 9:26 am
Ramachandra Guha & Rahul Gandhi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आलोचक कहे जाने वाले जाने-माने इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है। रामचंद्र गुहा ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में वायनाड से राहुल गांधी को चुनकर केरल के लोगों ने विनाशकारी काम किया है। इतना ही नहीं उन्होंने ये तक कह डाला कि प्रधानमंत्री मोदी के सामने राहुल गांधी का कोई भविष्य नहीं है। रामचंद्र गुहा ने ये बातें केरल साहित्य महोत्सव के दौरान कही।

Ramachandra Guha

रामचंद्र गुहा ने कहा, मैं निजी तौर पर राहुल गांधी के खिलाफ नहीं हूं। वह एक भले और अच्छे संस्कार वाले आदमी हैं। लेकिन युवा भारत पांचवी पीढ़ी के वंशवादी को नहीं चाहता। यदि आप मलयाली 2024 में भी राहुल गांधी को दोबारा चुनने की गलती करोगे तो आप महज नरेंद्र मोदी को ही लाभ पहुंचाओगे।

पीएम मोदी और राहुल गांधी का अंतर समझाते हुए रामचंद्र गुहा ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने अपनी शख्सियत खुद बनाई है। वे जबर्दस्त रूप से परिश्रमी है और यूरोप में कभी छुट्टियां नहीं गुजारते हैं। रामचंद्र गुहा ने कहा, “नरेंद्र मोदी ने अपने दम पर अपना व्यक्त्तिव बनाया है। उन्होंने एक राज्य को 15 साल तक चलाया है, उन्हें प्रशासनिक अनुभव है, वे बेहद ही परिश्रमी हैं।” राहुल गांधी पर अप्रत्यक्ष रूप से तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वे यूरोप में कभी छुट्टियां नहीं लेते हैं। रामचंद्र गुहा ने कहा कि वे ये सारी बातें बेहद ही गंभीरता के साथ कह रहे हैं।

बता दें कि राहुल गांधी ने केरल के वायनाड के अलावा अपनी परंपरागत सीट अमेठी से भी चुनाव लड़ा था लेकिन अमेठी में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उन्हें चुनावी शिकस्त दी थी। हालांकि, राहुल वायनाड से चुनाव जीतने में कामयाब रहे।