newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

20th Year of Modi : जानें सीएम से पीएम तक नरेंद्र मोदी की बड़ी उपलब्धियां, ऐसा रहा 20 साल का सफर

PM Modi 20 year journey of politics : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की उपलब्धियों में एक और नया मुकाम जुड़ गया है।  दरअसल बुधवार को पीएम मोदी ने राज्य और केंद्र सरकारों के मुखिया के तौर पर अपने 20 साल पूरे कर लिए हैं। आज ही के दिन 20 साल पहले 2001 में उन्होंने पहली बार गुजरात के सीएम पद की शपथ ली थी।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की उपलब्धियों में एक और नया मुकाम जुड़ गया है।  दरअसल बुधवार को पीएम मोदी ने राज्य और केंद्र सरकारों के मुखिया के तौर पर अपने 20 साल पूरे कर लिए हैं। आज ही के दिन 20 साल पहले 2001 में उन्होंने पहली बार गुजरात (Gujrat) के सीएम पद की शपथ ली थी। खास बात ये है कि गुजरात के मुख्यमंत्री से देश के प्रधानमंत्री तक इन 20 सालों में उन्होंने बिना ब्रेक लिए हुए जनता की सेवा करते रहे। इस तरह पीएम मोदी ने एक नेता के करियर के लिहाज से एक और बड़ी मिसाल पेश कर दी है। नरेंद्र मोदी ने साल 2001 को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभाला था। उसी साल भुज में आए भयानक भूकंप के बाद गुजरात तबाह हो गया था। लेकिन नरेंद्र मोदी ने गुजरात में विकास का ऐसा मॉडल उदाहरण पेश किया जिसे देखकर विपक्ष दल दंग रह गए। वहीं ‘वाइब्रेंट गुजरात’ जैसे मोदी के कुछ कदमों ने राज्य को फिर से उठ खड़ा होने में पूरी मदद की।

PM Narendra Modi

गुजरात में मोदी के कार्यों और उपलब्धियों को देखकर उनके नेतृत्व की मांग देशभर में उठने लगी। आखिरकार साल 2013 में भारतीय जनता पार्टी ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया। 2014 लोकसभा चुनाव में भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की। पहली बार मोदी के नेतृत्व में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला। इसके बाद फिर 2019 लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा को लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत हासिल हुआ। इसके साथ ही वह गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री के रूप में सबसे अधिक समय तक सत्ता संंभालने वाले पहले पीएम भी बने। इससे पहले अटल बिहारी वाजपेयी के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज था।

PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री मोदी ने जनधन, मुद्रा योजना, जन सुरक्षा योजना, उज्ज्वला योजना, उजाला योजना, भीम यूपीआई, पीएम आवास योजना, सौभाग्य योजना, आयुष्मान भारत और पीएम किसान जैसी योजनाएं लॉन्च कीं। बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में कई बड़े फैसले लिए हैं, जिनके लिए शायद उन्हें कई दशकों तक जाना जाएगा।

पीएम मोदी के नाम ये बड़े काम-

-2017 में देश में जीएसटी लागू कराया।
-2018 में उरी हमले का जवाब पीओके में ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ कर दिया।
-2019 में पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक।
-2019 में देश में ऐतिहासिक तीन तलाक कानून लेकर आए।
-2019 में जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया, जिससे राज्य को मिला विशेषाधिकार खत्म हो गया।
-2020 में राम मंदिर निर्माण का काम शुरू किया।

modi andman nikobar

हालांकि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री रहते राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के दो पुराने साथी शिवसेना और शिरोमणि अकाली दल अलग हो गए। महाराष्ट्र की स्थानीय पार्टी शिवसेना पिछले साल राज्य में विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा से विवाद के बाद एनडीए से अलग हो गई थी, जबकि शिरोमणि अकाली दल अभी हाल ही में किसान बिल को लेकर मतभेद के बाद अपना अलग रास्ता चुना है।

वहीं भाजपा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर सीएम से पीएम बने नरेंद्र मोदी के 20 साल के कार्यकाल के 20 बड़े काम बताए हैं।

साल 2001 : 20 साल पहले 7 अक्टूबर 2001 को नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली-

साल 2002-

साल 2003-

साल 2004-

साल 2005-

साल 2006-

साल 2007-

साल 2008-

साल 2009-

साल 2010-

साल 2011-

साल 2012-

साल 2013-

साल 2014-

2015-

साल 2016-

साल 2017-

साल 2018-

साल 2019-