newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CAA पर आंदोलन करने वाले विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा‍ कि जो लोग आज भारत की संसद के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं, मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि आज जरूरत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की इस हरकत को बेनकाब करने की है। अगर आपको आंदोलन करना ही है तो पाकिस्तान के पिछले 70 साल के कारनामों के खिलाफ आवाज उठाइए।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को दो दिवसीय कर्नाटक दौरे पर तुमकुरु के श्री सिद्धगंगा मठ पहुंचे। यहां आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री मोदी ने नागरिकता संसोधन कानून का जिक्र करते हुए कहा कि हम धार्मिक अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का काम कर रहे हैं जबकि कांग्रेस उनके खिलाफ रैली निकाल रही है। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद से सामान्य लोगों के जीवन में सार्थक परिवर्तन लाने वाले अभूतपूर्व प्रयास शुरू हुए।

PM Narendra Modi

पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत ने 21वीं सदी के तीसरे दशक में नई ऊर्जा और नए जोश के साथ प्रवेश किया है। आपको याद होगा कि पिछले दशक की शुरुआत के समय देश में किस तरह का माहौल था। लेकिन यह तीसरा दशक उम्मीदों और आकांक्षाओं की मजबूत नींव के साथ शुरू हुआ है।’

उन्‍होंने कहा‍ कि जो लोग आज भारत की संसद के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं, मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि आज जरूरत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की इस हरकत को बेनकाब करने की है। अगर आपको आंदोलन करना ही है तो पाकिस्तान के पिछले 70 साल के कारनामों के खिलाफ आवाज उठाइए।

PM Narendra Modi

सीएए का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘पाकिस्तान का निर्माण धर्म के आधर पर हुआ था। वहां धार्मिक अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित किया जाता है। प्रताड़ित लोग शरणार्थी के तौर पर भारत आने के लिए मजबूर हैं। लेकिन कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियां पाकिस्तान के खिलाफ नहीं बोलती हैं बल्कि वह इन शरणार्थियों के खिलाफ रैलियां निकाल रहे हैं। अब ये हर भारतीय का मानस बन चुका है कि विरासत में जो समस्याएं हमें मिली हैं, उनको हल करना ही होगा। समाज से निकलने वाला यही संदेश हमारी सरकार को प्रेरित भी करता है और प्रोत्साहित भी करता है।’

PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री मोदी ने आज तुमकुर में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की तीसरी किस्त के किसानों को दी। पीएम मोदी ने यहां डिजिटल ट्रांजैक्शन के जरिए 12000 करोड़ रुपये की राशि को ट्रांसफर किया जो कि 6 करोड़ किसानों के खाते में गए। इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की राशि मिलती है। पीएम सम्मान निधि के तहत खाते में पहुंचने वाली ये तीसरी किस्त है।