newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पीएम मोदी के आर्थिक पैकेज से खुश हुए अनुपम खेर, 20 लाख करोड़ को जीरो में लिखकर पूछा- गणित ठीक है ना?

पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत पैकेज के ऐलान के बाद बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने उनकी सराहना की है। साथ ही ट्वीट करके 20 लाख करोड़ जीरो के साथ लिखकर लोगों से पूछा मेरी गणित ठीक है ना?

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित किया था। जहां उन्होंने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में 20 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज का ऐलान किया। इसके बाद अब आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका ब्लू प्रिंट देश के सामने पेश करेंगी। पीएम मोदी के इस पैकेज के ऐलान के बाद बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने उनकी सराहना की है। साथ ही ट्वीट करके 20 लाख करोड़ जीरो के साथ लिखकर लोगों से पूछा मेरी गणित ठीक है ना?

anupam kher

अनुपम खेर ने ट्वीट किया-जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोलते हैं तो न केवल देश बल्कि पूरा विश्व सुनता है और प्रेरणा लेता है।130 करोड़ भारतीय आत्मनिर्भरता की कुंजी लेकर चलेंगे तो क़ामयाबी यक़ीनन हमारे क़दम चूमेगी।वैसे 20,00,000 करोड़ ऐसे दिखते है- 20000000000000! गणित ठीक है ना? शायद! जयहो

अनुपम खेर का यह ट्वीट कुछ ही देर में वायरल हो गया था। पीएम मोदी के इस पैकेज के ऐलान के बाद #20lakh crores ट्रेंड करने लगा। इस पर लोग जीरो को लेकर बात कर रहे थे साथ ही इस नए ऐलान को लेकर चर्चा हो रही थीं।

आपको बता दें पीएम मोदी ने इस पैकेज का नाम आत्मनिर्भर भारत पैकेज रखा है। उन्होंने कहा है कि इस पैकेज से अर्थव्यवस्था एक बार फिर ठीक हो जाएगी। यह पैकेज भारत की जीडीपी का लगभग 10 प्रतिशत है।

Narendra Modi

पीएम मोदी ने लॉकडाउन 4 के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा- इस बार लॉकडाउन 4 एक नए रंग रुप का होने वाला है। नए नियमों वाला होगा। इससे जुड़ी जानकारी 18 मई से पहले दे दी जाएगी। आपको बता दें लॉकडाउ 3 17 मई को खत्म होने वाला है।