PM मोदी के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड, सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले देश के पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री बने

पंडित नेहरू के बाद इंदिरा गांधी(Indira Gandhi) और डॉ मनमोहन सिंह(Manmohan Singh) सर्वाधिक लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे। उसके बाद अभी चौथे स्‍थान पर बीजेपी नेता अटल बिहारी वाजपेयी(Atal Bihari Vajpeyee) के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज था।

Avatar Written by: August 14, 2020 11:14 am

नई दिल्ली। पीएम मोदी को लेकर एक नया रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। ये रिकॉर्ड उनके कार्यकाल को लेकर है। बता दें कि गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री के रुप में उन्होंने सबसे अधिक समय तक अपनी सेवा दी है। इसके अलावा अपने गुजरात के दिनों से लेकर भारत के दो बार के प्रधान मंत्री के रूप में पीएम मोदी कुल 18 साल, 306 दिन, यानी 6,878 दिनों के लिए पद पर रहे हैं।

Narendra Modi

इस बारे में गुरुवार को केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, नरेंद्र मोदी सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले देश के पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री बन गए हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी, अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल की पूरी अवधि से भी अधिक समय तक प्रधानमंत्री रहे हैं। बता दें कि मोदी से यह रिकॉर्ड अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर था।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने अपने ट्वीट लिखा कि, “आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी चौथे ऐसे प्रधानमंत्री बन गए हैं, जिन्होंने भारत के इतिहास में लंबे समय तक सेवा दी है। वह सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री भी बन गए हैं। वाजपेयी जी के समस्त कार्यकाल की कुल अवधि 2268 दिन की थी। आज प्रधानमंत्री मोदी उस अवधि से भी आगे निकल गए हैं।” जितेंद्र सिंह, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री हैं।

PM Modi Education Policy pic

बता दें कि अटल जी अपने तीनों कार्यकाल को मिलाकर 2,268 दिनों तक प्रधानमंत्री रहे। वहीं लाल किले पर तिरंगा फहराने को लेकर पीएम मोदी अब देश के ऐसे चौथे प्रधानमंत्री हो जाएंगे जिन्होंने लगातार 7 बार लाल किले की प्राचीर से झंडा फहराया है।

pm modi record

बता दें कि पंडित नेहरू के बाद इंदिरा गांधी और डॉ मनमोहन सिंह सर्वाधिक लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे। उसके बाद अभी चौथे स्‍थान पर बीजेपी नेता अटल बिहारी वाजपेयी के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज था। वह अपने सभी कार्यकाल को मिलाकर तकरीबन साढ़े छह वर्ष तक प्रधानमंत्री के पद पद आसीन रहे। पीएम मोदी ने अब वाजपेयी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

modi red fort spl

मई 2014 में सत्ता संभालने वाले मोदी जब 2024 में अपना दूसरा कार्यकाल पूरा करने तक 10 बार लाल किले पर तिरंगा लहराने का सौभाग्य हासिल कर मनमोहन सिंह के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ जाएंगे।