newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

इस वजह से PM मोदी ने बदली Twitter अकाउंट की DP, अब प्रोफाइल में आएगा ये नजर

PM Modi changes Twitter profile picture: नई डीपी में प्रधानमंत्री मोदी ने 100 करोड़ वैक्सीनेशन के रिकॉर्ड को दिखाया है। डीपी इमेज में 100 करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा छूने को लेकर देशवासियों को बधाई दी है। 

नई दिल्ली। गुरुवार को देश ने कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में बड़ी कामयाबी हासिल की है। भारत ने टीकाकरण के ऐतिहासिक लक्ष्य को हासिल कर दुनिया के सामने एक बड़ी मिसाल पेश की है। भारत ने महामारी के खिलाफ जंग में 100 करोड़ वैक्सीन लगवाने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। ऐसे समय में जब दुनिया के अधिकतर देश कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं, तो ऐसे में भारत द्वारा  100 करोड़ वैक्सीन लगवाने की उपलब्धि को हासिल कर लेना, यकीनन हम सभी के लिए गर्व की बात है। वहीं भारत द्वारा इस कीर्तिमान रचने पर दुनियाभर के देशों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को बधाई दी। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की इस बड़ी कामयाबी को देखते हुए शुक्रवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल की डीपी बदल ली है।

100 crore vaccination

नई डीपी में प्रधानमंत्री मोदी ने 100 करोड़ वैक्सीनेशन के रिकॉर्ड को दिखाया है। डीपी इमेज में 100 करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा छूने को लेकर देशवासियों को बधाई दी है। वहीं आज पीएम मोदी ने कोरोना के खिलाफ जंग में कीर्तिमान रचने पर देशवासियों को संबोधित किया।

Narendra Modi

प्रधानमंत्री मोदी ने एक अरब वैक्सीनेशन के आंकड़े को 130 करोड़ भारतीयों की सफलता बताते हुए कहा कि यह महज एक आंकड़ा भर नहीं है बल्कि नए भारत के सामर्थ्य का प्रतीक है। हालांकि इसके साथ ही उन्होने देशवासियों से मास्क को अपनी आदत में शामिल करने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है, लड़ाई अभी जारी है।